Rahul बोले आवारा कुत्ते समस्या नहीं, एससी के फैसले पर निशाना
मानवीयता वाला एंगल डालकर कह रहे जन सुरक्षा और पशु कल्याण साथ चलाने की हिमायत
राहुल गांधी होने को तो लोकसभा में विपक्ष के नेता हैं लेकिन उन्होंने तय कर लिया है कि वो हर संस्था का विरोध करेंगे, कल वो चुनाव आयोग पर हमलावर थे और अब उन्होंने सुप्रीम कोर्ट के आदेश के ही खिलाफ मोर्चा खोल दिया है. दरअसल सुप्रीम कोर्ट ने आवारा कुत्तों को पकड़ने वाले आदेश में यहां तक कहा है कि इसमें अड़ंगा लगाने वाले व्यक्ति या संगठनों पर भी सख्त कार्रवाई करें. ऐसे लोगों पर कोर्ट की अवमानना तक का मामला चलाने की संभावना जताई गई थी और अपने पालतू कुत्ते पिडी से प्यार करने वाले यहीं से राहुल ने मामले को लपक लिया है.
राहुल का कहना है कि एनसीआर से आवारा कुत्तों को हटाने का सुप्रीम कोर्ट का निर्देश मानवीय नीति से पीछे हटने जैसा है. राहुल का कहना है कि आवारा कुत्ते कहीं से कहीं तक कोई समस्या नहीं हैं, जिन्हें मिटाया जा सके. इन्हें पूरी तरह से हटा देने के आदेश को क्रूर और अदूरदर्शी बताते हुए राहुल ने इसे मानवीय करुणा से जोड़ा है. जन सुरक्षा और पशु कल्याण को साथ चलाने की हिमायत करते हुए राहुल ने सुप्रीम कोर्ट के फैसले पर ही निशाना साधा है. आवारा कुत्तों के काटने से रैबीज होने और इनमें भी छोटे बच्चे के सबसे ज्यादा प्रभावित होने की बात कहते हुए कोर्ट ने कुत्तों के आश्रयों की संख्या बढ़ाते हुए समयसीमा में इस मुद्दे पर काम करने का निर्देश दिया है.