October 4, 2025
देश दुनिया

Rahul Gandhi पर करूंगा केस– अंजनी मिश्रा

प्रेस कांफ्रेंस में चुनाव आयोग पर सवाल उठाते हुए राहुल ने एक नंबर सार्वजनिक कर दिया था जो प्रयागराज के अंजनी का था

चुनाव आयोग को वोट चोरी में शामिल बताने की कोशिश में राहुल गांधी ने जो प्रेस कांफ्रेंस की थी उसे लेकर अब यूपी के एक व्यक्ति ने कहा है कि वह कोर्ट जा रहा है क्योंकि राहुल की वजह से उसका जीना मुश्किल हो गया है. महाराष्ट्र और कर्नाटक में कथित धांधली पर चुनाव आयोग से सवाल पूछते हुए राहुल ने एक दस्तावेज़ दिखाया था जिसमें एक मोबाइल नंबर स्पष्ट दिख रहा था. प्रयागराज निवासी अंजनी मिश्रा ने कहा है कि यह नंबर उनका है और राहुल ने इसे जिस तरह सार्वजनिक कर दिया है उसके बाद उनके पास कॉल्स और मैसेज की बाढ़ आ रही है. अंजनी का कहना है कि उनका नंबर वायरल होने के बाद लोगों को लगा कि वे फर्जी वोटर लिस्ट मामले से जुड़े हैं जबकि उन्हें खुद नहीं पता था कि उनके नंबर को इस तरह राहुल सार्वजनिक कर रहे हैं. मिश्रा ने बताया कि इस नंबर को वे पिछले 15 वर्षों से इस्तेमाल कर रहे हैं.
मिश्रा का कहना है कि जिस मामले से उनका कोई लेनादेना नहीं है उस मुद्दे पर मेरा नंबर सार्वजनिक कर देने से मेरी निजता का उल्लंघन हुआ है. न मेरा महाराष्ट्र चुनाव से कोई संबंध है और न कर्नाटक से. मिश्रा ने प्रेस कांफ्रेंस में दिखाए वोटर आईडी और मोबाइल नंबरों पर भी सवाल उठाया है और कहा है कि वे राहुल गांधी के खिलाफ कानूनी कार्रवाई करेंगे क्योंकि राहुल की हरकत से उनकी सामाजिक प्रतिष्ठा को नुकसान पहुंचा है और उन्हें मानसिक तनाव झेलना पड़ रहा है. उन्हें उम्मीद है कि न्याय होगा और लापरवाह कृत्य करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई होगी.