October 4, 2025
देश दुनिया

Rahu Gandhi को सिरोपा देने से एसजीपीएस हुई नाराज

पंजाब में एक गुरुद्वारे में कुछ उत्साहित लोगों ने दिया था राहुल को सिरोपा

पंजाब गए राहुल गांधी को गुरुद्वारे में कुछ लोगों ने भावुकता में सिरोपा भेंट कर दिया. वहीं मौजूद अन्य सिखों ने ही इस बात का विरोध किया और इसके फोटो-वीडियो एसजीपीसी यानी शिरोमणि गुरु्दवारा प्रबंधक कमेटी को पहुंचा दिए. अब एसजीवीसी ने इस बात पर नाराजी जताई है और कहा है कि हम देखेंगे कि आखिर राहुल को सिरोपा कैसे दे दिया गया. आमतौर पर सिरोपा धार्मिक हस्तियों, रागी सिंहों और गुरु दरबार के सिख महापुरुषों को ही दिया जा सकता है.

यूं भी राहुल का परिवार 1984 के दंगों के आरोपियों को बचाने से लेकर उससे भी पहले के ऑपरेशन ब्लू स्टार तक की कड़ी रहा है, ऐसे में राहुल को सिरोपा भेंट करने का मामला तूल पकड़ जाए तो अचरज की बात नहीं होगी. राहुल के सहयोगी और केंद्रीय मंत्री (मध्यप्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री भी) रहे कमलनाथ को लेकर भी एक बार हालात ऐसे ही बन गए थे और तब भी बात काफी बिगड़ गई थीं.