August 17, 2025
देश दुनिया

Puri Rath Yatra में मची भगदड़, तीन श्रद्धालु मारे गए, पचास घायल

यात्रा शुरु होने के दिन ही भगदड़ के हालात बने थे लेकिन शासन- प्रशासन ने ध्यान नहीं दिया और हो गया हादसा

ओडिशा में प्राचीन परंपरा से चली आ रही पुरी रथ यात्रा इस बार प्रशासन की लापरवाही और ज्यादा भीड़ की वजह से गड़बड़ का शिकार हो गई. रविवार तड़के चार बजे के आसपास जब बड़ी संख्या में श्रद्धालु गुंडीचा मंदिर के पास दर्शन की कोशिशों और रथ को हाथ भर लगा देने की कोशिश कर रहे थे उसी समय मची भगदड़ में तीन लोग कुचकर मारे गए और पचास से ज्यादा लोग घायल भी हो गए जिनमें से छह की हालत गंभीर है. जगन्नाथ धाम से गुंडीचा मंदिर की दूरी महज 2.5 किलोमीटर है और इस बीच में लाखों श्रद्धालु भगवाना के दर्शन करने और रथ खींचने को लालायित रहते हैं, इसी क्रम में रथ यात्रा शुरु होते ही गड़बड़ हुई थी और तब भी कई लोग कुचले गए थे लेकिन इस शुक्रवार को हुई इस घटना से भी शासन प्रशासन ने कोई सबक नहीं लिया और नतीजा यह हुआ कि रिवार को तीन लोगों को तो जान से ही हाथ धोना पड़ गया.

जिस समय यह हादसा हुआ उस समय सैकड़ों लोग मंदिर परिसर में मौजूद थे. गुंडीचा मंदिर के सामने ही रथ पर विराजमान जगन्नाथ के दर्शन के लिए मची भगदड़ में पहले हलकी धक्का-मुक्की हुई और जल्द ही इससे भगदड़ के हालात बन गए. पुरी कलेक्टर के अनुसार घायलों को अस्पताल भेजा गया है और इनमें से छह की हालत गंभीर है. घटना की जांच शुरू करने के साथ सुरक्षा के लिए अतिरिक्त सुरक्षाबल लगाए गए हैं. सीएम मोहन माझी ने श्रद्धालुओं से माफी मांगते हुए कहा है कि इस लापरवाही को क्षमा नहीं किया जा सकता और सुरक्षा चूक की पूरी जांच करते हुए दोषियों पर सख्त कार्रवाई होगी. स्वास्थ्य लाभ ले रहे पूर्व सीएम नवीन पटनायक ने घटना के लिए सरकार को सीधे जिम्मेदार बताया है.