July 27, 2025
देश दुनिया

Priyanka के सचिव पर आरोप, पद बेच रहे हैं कांग्रेस के

महिला कार्यकर्ताओं को होटल में रात रोकते हैं, पद बेच रहे हैं संदीप
चंद्रेश सिंह कांग्रेस को उत्तरप्रदेश में एक उम्मीद बतौर देखा जाता है लेकिन हालात ये हो गए हैं कि इन्होंने प्रियंका वाड्रा के सचिव संदीप सिंह पर खुलकर आरोप लगा दिए हैं जिसके चलते उनका पार्टी में बने रहना ही मुश्किल लग रहा है. चंद्रेश ने राहुल गांधी को एक पत्र लिखकर यूपी कांग्रेस की हालत बताई है और इस पत्र की प्रति अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष अजय राय,उत्तरप्रदेश प्रभारी अविनाश पांडे और नेशनल सेक्रेटरी केसी वेणुगोपाल को भी भेजी है. पत्र में जो बातें चंद्रेश ने लिखी हैं उनमें से कुछ ऐसी हैं जो समय समय पर अलग स्तरों पर समाने आती रही हैं लेकिन कुछ आरोप तो चौंकाने वाले हैं.

चंद्रेश ने सीधे संदीप सिंह के खिलाफ आरोप लगाए हैं कि वे महिला कार्यकर्ताओं को होटलों में रुकने को मजबूर करते हैं, इस आरोप के पीछे जो तथ्य हैं उनमें पहले भी कुछ महिला कार्यकर्ताओं के आरोप भी शामिल हैं. इसके अलावा चंद्रेश ने बताया है कि कैसे राज्य सचिव तक के पद के लिए पैसे लेकर नियुक्तियां दी जा रही हैं जबकि एआईसीसी सदस्य बनाने के एवज में 25 हजार रुपए लिए जा रहे हैं. चंद्रेश की मानें तो प्रदेश कांग्रेस केमटी सदसरू बनाने के लिए तो 12 हजार रुपए की रकम ले कर ही पद दिए जा रहे हैं . जिस तरह के आरोप चंद्रेश ने लगाए हैं वो नए नहीं हैं और प्रियंका के सचिव संदीप पर पहले भी ऐसे कई आरोप लग चुके हैं यहां तक कि चुनाव के समय भी उनकी मनमानी से प्रत्याशी परेशान रहे थे और ये शिकायतें प्रियंका तक की गई थीं लेकिन इस बार जिस तरह चंद्रेश ने चिट्‌ठी बम फोड़ा है उसका असर दूर तक जाना तय माना जा रहा है.