July 13, 2025
देश दुनिया

Prithiviraj Chauhan को राजपूत न दिखाएं- गुर्जर समाज की मांग

यशराज फिल्म्स और पृथ्वीराज चौहान पर विवाद का दिया उदाहरण
इंदौर के एक चौराहे पर पृथ्वीराज चौहान की प्रतिमा लगाई जानी है, अभी यह प्रतिमा लगी ही नहीं है लेकिन इसके साथ जो लिखा जाना है उस पर विवाद हो गया है. दरअसल खबर यह है कि प्रतिमा के साथ उन्हें राजपूत बताया जाना है और इस बात पर गुर्जर समाज नाराज है. गुर्जर समाज का कहना है कि पृथ्वीराज चौहान गुर्जर थे और यदि उनकी प्रतिमा के साथ उन्हें राजपूत लिखा जाता है तो यह सिर्फ इतिहास से छेड़छाड़ का ही मामला नहीं होगा बल्कि अदालत के निर्णय के उल्लंघन का भी मामला रहेगा क्योंकि जब यशराज फिल्म्स ने पृथ्वीराज चौहान पर फिल्म बनाई थाी तो उन्होंने भी यही गलती की थी.

उन्हें राजपूत बताए जाने के विरोध में बात दिल्ली हाइकोर्ट तक गई और वहां से इस बात आदेश दिया गया था कि फिल्म में पृथ्वीराज चौहान को राजपूत न कहा जाए. इसी तर्क के साथ अब इंदौर के गुर्जर समाज के लोगों ने आईडीए को ज्ञापन सौंपा है कि वह इतिहास और कोर्ट के आदेश का उल्लंघन न करे. मुकेश भड़ाना गुर्जर, एडवोकेट मनवीर चौहान गुर्जर, इंदौर महानगर गुर्जर परिषद अध्यक्ष केप्टन प्रेमसिंह गुर्जर, सुबेदारसिंह गुर्जर, मानसिंह गुर्जर ने कमिश्नर, कलेक्टर, आईडीए सीईओ और निगमायुक्त को ज्ञापन सौंप कर कहा गयार कि वीर गुर्जर क्षत्रिय समाज के इस महापुरुष के ऐतिहासिक तथ्यों से छेड़छाड़ गलत संदेश देगी. यशराज फिल्म्स का उदाहरण देकर कहा गया है कि पृथ्वीराज फिल्म पर दिल्ली हाईकोर्ट ने साफ कहा था कि फिल्म में राजपूत शब्द का उपयोग न किया जाए.