Pooja Khedkar के परिवार का एक नया कारनामा
टक्कर लगी तो ट्रक के ड्राइवर को बंधक बना कर घर ले गए और पुलिस से की बदतमीजी
फर्जी सर्टिफिकेट के आधार पर आईएएस तक बन जाने वाली पूजा खेड़कर और उनका परिवार ने अब एक नया झंझट खड़ा कर दिया है. दरअसल नवी मुंबई में एक सड़क दुर्घटना के बाद बताया गया कि ट्रक ड्राइवर को कुछ लोग कार सवार दो लोग अगवा कर ले गए हैं. पुलिस को जब इस अपहरण की सूचना मिली तो उसने कार की खोज की जो पूजा खेडकर के पुणे वाले घर में खड़ी थी, जब पुलिस ने इस मामले में पूजा की मां से दरवाजा खोलकर ड्राइवर को तलाशने की बात कही तो पूजा की मां मनोरमा ने पुलिस से बदतमीजी की और दरवाजा खोलने से इंकार कर दिया.
पुलिस ने बाद में ड्राइवर को सुरक्षित निकाल लिया लेकिन अब मनोरमा पर जांच में बाधा डालने और पुलिस से बदसुलूकी के आरोप उन पर हैं. एरोली सिग्नल पर ट्रक और कार की टक्कर के बाद ट्रक ड्राइवर प्रह्लाद कुमार को कार सवार दो लोग जबरन अपनी कार में डालकर ले गए थे. तलाशी के दौरान पुलिस की जांच रोकने की कोशिश करने वाली पूजा खेड़कर की मां मनोरमा खेडकर को अब पूछताछ के लिए थाने बुलाया गया है. पूजा खेडकर को पिछले साल ओबीसी और दिव्यांग कोटे का गलत फायदा उठाकर आईएएस बनने के आरोप में बर्खास्त करते हुए उन पर यूपीएससी ने आजीवन प्रतिबंध भी लगा दिया था. वहीं पूजा की मां मनोरमा खेड़कर जमीन विवाद के दौरान बंदूक लहराती नजर आई थीं और इस मामले में उन पर गिरफ्तारी भी हुई थी.