PMO का पता तो बदलना तय, नाम भी बदलने की संभावना
संग्रहालय में बदले जाएंगे आठ दशकों तक भारत का नर्व सेंटर रहे साउथ और नॉर्थ ब्लॉक
भारत में प्रधानमंत्री कार्यालय पिछले 78 सालों से एक ही पहचान और पते पर है लेकिन अब जल्द ही इन दोनों में बदलाव आने जा रहा है. दरअसल अभी प्रधानमंत्री कार्यालय साउथ ब्लॉक में है लेकिन अगले ही महीने इसके एक्जीक्यूटिव एनक्लेव में शिफट हो जाने के बाद से न सिर्फ इसका पता बदल जाएगा बलकि इसका नाम भी बदल जाने की संभावना बताई जा रही है. इसी के साथ दशकों से भारत की नीति निर्माण के प्रमुख गवाह रहे नॉर्थ और साउथ ब्लॉक अब संग्रहालय में बदले जाएंगे और ये यगे युगीन संग्रहालय बतौर पहचाने जाएंगे.
हालांकि वर्तमान और नए पीएमओ के बीच दूरी ज्यादा नहीं है लेकिन केंद्रीय सचिवालय, राष्ट्रीय सुरक्षा परिषद सचिवालय और कांफ्रेंसिंग फेसिलिटी वाले नए एनक्लेव में पहुंचने के बाद पता और पहचान का बदलना तय है. चूंकि पीमए कई बार खुद को प्रधान सेवक कह चुके हैं और पीएमओ नाम को बदले जाने की बात भी सामने आ चुकी है इसलिए माना जा रहा है कि पीएमओ अब किसी नए और जनता से ज्यादा जुड़ाव वाले नाम से पहचाना जाएगा.