PM की गाड़ियां एसपीजी सुरक्षा से बाहर कैसे धोई गईं
सिक्योरिटी को लेकर कहा बहुत कुछ जाता है लेकिन मोदी की सुरक्षा व्यवस्था कितनी लचर है यह एक घटना से पता चल गया
प्रधानमंत्री मोदी की सुरक्षा को लेकर एक बड़ी चूक तब सामने आई जब उनके आधिकारिक दस्ते की गाड़ियां समस्तीपुर के कर्पूरी गांव में एक लोकल कार वॉश सेंटर पर धुलती नजर आईं इनमें वह गाड़ी भी शामिल है जिसमें खुद पीएम पिछले दिनों नजर आए थे. पीएम के प्रोटोकॉल के हिसाब से उनके इस्तेमाल में आने वाली किसी गाड़ी को आम व्यक्ति छू भी नहीं सकता लेकिन समस्तीपुर में हालत ये देखे गए कि इन गाड़ियों को सड़क किनारे के एक कार वॉशर ने पहचान लिया और इनका धोने का वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर डाल भी दिया.
ये तब है जब एसपीजी सुरक्षा वाले प्रधानमंत्री मोदी पर पिछले दिनों ही जान के खतरे को लेकर कई बातें सामने आई हैं और एक मौके पर तो पुतिन की गाड़ी में उनके बैठने को भी सुरक्षा के खतरे से जोड़कर देखा जा रहा है. हालांकि अब जिम्मेदारों की तरफ से कहा जा रहा है कि यह स्थानीय व्यवस्था थी लेकिन यह तर्क न सिर्फ बेहद लचर है बल्कि पीएम के प्रोटोकॉल के खुले उल्लंघन को सही साबित करने का प्रयास भी लगता है. पीएम की कार डीएल2सी एवाय 8167 नंबर की एक ही गाउ़ी उस सेंटर पर पहुंची हो ऐसा भी नहीं है, इस वॉशिंग सेंटर पर पीएम कारवां की कुछ दूसरी गाड़ियां भी पहुंचीं और इससे भी अचरज की बात यह है कि इन गाड़ियों को धोते हुए न कहीं सुरक्षा के इंतजाम दिख रहे हैं और न एसपीजी ही आसपास नजर आ रही है.
