Pawan Kheda के पास दो वोटर आईडी और दो जगह नाम
वोट चोरी के आरोप लगा रही कांग्रेस के प्रवक्ता पर ही भाजपा ने लगा दिया सबूत सहित आरोप
राहुल गांधी जहां वोट चोरी और वोटर्स की जानकारी को लेकर एटम बम और हाइड्रोजन बम लाने की बात कर रहे हैं वहीं भाजपा की तरफ से आई एक गुगली ने कांग्रेस को मुश्किल में डाल दिया है. भाजपा ने कहा है कि कांग्रेस प्रवक्ता पवन खेड़ा जो वोट चोरी की बातों करते हुए खूब जोश दिखाते हैं, वो खुद ही दो वोटर आईडी रखते हैं जो कि कानूनन जुर्म है. भाजपा आईटी सेल के प्रमुख अमित मालवीय ने पवन खेड़ा के दोनों एक्टिव एपिक नंबर और इससे जुड़ी जानकारी साझा करते हुए कहा है कि खेड़ा जंगपुरा और काका नगर में बतौर वोटर रजिस्टर्ड हैं.
आयोग की वेबसाइट से भी इस बात की पुष्टि होती है कि खेड़ा का जंगपुरा में एपिक नंबर XHC1992338 है और काकानगर में उनका एपिक नंबर SJE0755967 है. यदि किसी व्यक्ति ने जानबूझकर दो एपिक कार्ड रखे हैं तो यह भी जांच का विषय है कि क्या वह व्यक्ति दो जगह वोट भी डालता रहा है. खेड़ा के परिवार की भी सूची में गड़बड़ बताई जा रही है जैसे एक सदस्य की कोविड के दौरान मृत्यु हो गई लेकिन उसका नाम अब भी दर्ज है वहीं उनकी पत्नी का नाम एक लिस्ट से हट चुका है. मालवीय ने कांग्रेस पर इसे लेकर निशाना साधते हुए कहा है कि जिस परिवार के लोगों का नाम तब भी निर्वाचक नामावली में दर्ज हो जबकि सदस्य भारत का नागरिक भी न बना हो, कम से कम उन्हें तो चुनाव आयोग पर बेबुनियाद आरोप नहीं लगाने चाहिए.