October 4, 2025
देश दुनिया

Path Group पर ईडी की कार्रवाई, कई गड़बड़ियां

खनन से लेकर टोल तक में अनियमितता के अलावा विदेशी मुद्रा मामले में भी उलझी कंपनी

इंदौर के महू स्थित पाथ ग्रुप पर ईडी की कार्रवाई तीन दिन से जारी है. ईडी की टीम ने महू मॉल रोड के बंगला नंबर 76 पर जो जांच शुरु की है उसने राजनीतिक तौर पर भी हलचल मचाई है क्योंकि इस कंपनी से कैलाश विजयवर्गीय के बेटे और पूर्व विधायक आकाश विजयवर्गीय इस कंपनी से जुड़ी गुना श्योपुर पाथवेज प्राइवेट लिमिटेड से सीधे जुड़े रहे हैं. ईडी की कार्रवाई अनिल अंबानी लोन घोटाले से जुड़ी बताई जा रही है लेकिन बात टोल नाकों, खनन की गड़बड़ियों से लेकर हवाला तक जा रही है. करोड़ों रुपए डमी कंपनियों से दुबई भेजने का भी अंदेशा जताया गया है. यानी मनी लॉन्ड्रिंग और फेमा का भी मामला बताया जा रहा है. पाथ ग्रुप पर करीब दस साल पहले इंकम टैक्स का भी छापा पड़ा था. पाथ ग्रुप देशभर में टोल, हाईवे निर्माण और अन्य कंस्ट्रक्शन करने वाला ग्रुप है. इसके मैनेजिंग डायरेक्टर नितिन अग्रवाल हैं जबकि डायरेक्टर्स में निपुण, सक्षम, नीति और संतोष अग्रवाल हैं और इंडिपेंडेंट डायरेक्टर में आशीष अग्रवाल और आदित्य उपाध्याय हैं. समूह की एक दर्जन से ज्यादा कंपनियां अलग अलग प्रोजेक्ट्स पर कार्यरत हैं. आकाश ने 2018 विधानसभा चुनाव में इस कंपनी की हिस्सेदारी घोषित की थी. पाथ ग्रुप का हरदा में खनन विवाद भी चर्चा में रहा था. 51 करोड़ से ज्यादा के अवैध खनन मामले मे अपर कलेक्टर ने पेनल्टी को हजारों गुना घटा दिया था और पर्यावरण क्षतिपूर्ति भी प्रतीकात्मक लगाई गई थी, इस पर भी काफी विवाद रहा.