Parliament की सुरक्षा व्यवस्था फिर नाकाम साबित हुई
20 साल का पूरी का रहना वाला युवक पेड़ से संसद भवन परिसर के अंदर गरुड़ द्वार तक पहुंच गया
संसद भवन की सुरक्षा में एक बार फिर खतरनाक तरीके से सेंध लग गई जब एक मानसिक रुप से अस्वस्थ बताया जा रहा व्यक्ति संसद के गरुड़ द्वार तक पहुंच गया और ताबड़तोड़ एजेंसियों ने उसे पकड़ा. इस पूरे एपीसोड में दो बातें ध्यान देने लायक हैं कि 20 साल का बताया जा रहा यह लड़का मेंटली पूरी तरह फिट नहीं बताया जा रहा है और दूसरा यह कि इसे संसद की सुरक्षा में सेंध लगाने में ज्यादा मशक्कत भी नहीं करना पड़ी.
बताया यह गया है कि यह व्यक्ति रेल भवन की तरफ से एक पेड़ पर चढ़ा और फिर संसद भवन परिसर में बिना रोकटोक पहुंच गया. 2023 में भी दो युवक ऐसे ही संसद की सुरक्षा को धता बताते हुए अंदर तक पहुंच गए थे जहां उन्होंने रंग वाली गैस के गुब्बारे फोड़ दिए थे. यह घटना तब हुई थी जब संसद पर हमले की याद में उसी दिन विशेष रुप से मारे गए सुरक्षाकर्मियों को याद किया जा रहा था. अब यदि बीस साल का पूरी तरह स्वस्थ न हो, ऐसा व्यक्ति भ्ज्ञी संसद की सिक्योरिटी को तोड़ सकता है तो समझा जा सकता है कि शातिर और विदेशों से सहायता लेने वाले संगठनों के लिए यह सुरक्षा घेरा कितनी कम चुनौती है.