October 26, 2025
देश दुनिया

Parliament में राहुल का जाति जनगणना का कार्ड भारी पड़ा

जिन्हें अपनी जाति का नहीं पता वे गणना की मांग कर रहे- अनुराग ठाकुर

संसद में मंगलवार को राहुल गांधी को जवाब देने खड़े हुए अनुराग ठाकुर के एक बयान ने नेता प्रतिपक्ष राहुल को मुश्किल में डाल दिया. दरअसल राहुल ने जाति जनगणना को लेकर हमलावर होते हुए कहा था कि हम इसके लिए किसी हद तक जाएंगे. ठाकुर ने अपने भाषण में कह दिया कि जिनकी अपनी जाति का पता नहीं वे गणना की मांग कर रहे हैं. इस बात पर कांग्रेस ने तो हंगामा शुरु कर दिया और राहुल ने कह दिया कि ठाकुर ने मुझे गाली दी और अपमान किया है.

ठाकुर ने चेयर कर रहे जगदंबिका पाल से कहा कि मतैंने तो किसी का नाम लिया ही नहीं तो राहुल जी का अपमान कैसे हो गया. इसी बीच अखिलेश उठ खड़े हुए और कहने लगे कि आप किसी की जाति कैसे पूछ सकते हो. हद यह कि बात जाति जनगणना को लेकर ही हो रही थी यानी देश के हर व्यक्ति से उसकी जाति पूछे जाने की बात थी लेकिन अखिलेश की आपत्ति थी कि किसी से जाति पूछी ही नहीं जा सकती. वैसे इस बीच में ही किसी सांसद ने यह भी कह दिया कि जाति जनगणना कराओगे तो अपनी जाति भी बतानी पड़ेगी. यहां तक कि अध्यक्ष ने भी कह दिया कि किसी से उसकी जाति नहीं पूछी जाएगी. अब संसद में जब यह बात हो ही गई है कि किसी की जाति पूछना गलत है तो पूरे इंडी गठंबधन के सामने यह सवाल है कि वे जाति जनगणना का एजेंडा लेकर कैसे आगे बढ़ेंगे.