July 23, 2025
देश दुनिया

Parliament में विपक्ष का व्यवहार सड़कछाप- ओम बिरला

काली पटि्टयां, काले शर्ट और काले गमछों के साथ इंडी गठबंधन के सांसदों ने किया संसद से बाहर प्रदर्शन

लोकसभा को लगातार तीसरे दिन भी विपक्ष ने बंधक बना कर रखा और इंडी गठबंधन के सदस्यों ने जमकर नारेबाजी करते हुए संसद को न चलने देने का अपना इरादा साफ कर दिया. इंडी गठबंधन के नेताओं ने काले गमछे और काली पट्टी बांधकर प्रदर्शन भी किया लेकिन मजे की बात यह रही कि इंडी के हर नेता ने प्रदर्शन की वजह अलग बताई यानी यह ही तय नहीं था कि विरोध किस मुद्दे पर हो रहा है. बाद में इंडी की ओर से कहा गया कि उन्होंने बिहार में गहन मतदाता पुनरीक्षण और ऑपरेशन सिंदूर सहित अन्य मुद्दों को लेकर प्रदर्शन किया. संसद के मकर द्वार पर किए गए इस विरोध प्रदर्शन में राहुल गांधी से लेकर अखिलेश यादव कत इंडी के कई सदस्य शामिल रहे. इससे पहले इंडी सदस्यों ने जमकर हंगामा करते हुए जब हद पार करना शुरु की तो स्पीकर ओम बिरला ने उन्हें सड़क जैसा व्यवहार संसद में न करने की सलाह भी दी लेकिन विपक्षी नेताओं ने इस सलाह को भी न मानते हुए हंगामा जारी रखा. ‘मोदी सरकार हाय-हाय’ और ‘मोदी सरकार डाउन-डाउन’ जैसे नारों के बीच इन सांसदों ने सरकार से पूछा कि आखिर पहलगाम और ऑपरेशन सिंदूर पर सदन में चर्चा कब कराई जाएगी,

वहीं लालू की पार्टी के सांसद पूरे समय इसी बात पर अड़े रहे कि बिहार में किया जा रहा मतदाताओं का गहन पुनरीक्षण यानी एसएआर इस समय क्यों हाथ में लिया गया. इन सांसदों का कहना है कि बिहार में चल रही एसआईआर प्रक्रिया का सभी को विरोध करना चाहिए क्योंकि यह पूरे देश में दोहराया जाएगा और जो लोग भाजपा को वोट नहीं करते उनसे एसएआर के जरिए मताधिकार छीन लिया जाएगा.