October 4, 2025
देश दुनिया

Pappu की रुलाई और तेजस्वी की अलग से निकल रही यात्रा

तेजस्वी और राहुल ने मिलकर वोट अधिकार यात्रा निकाली तो महागठबंघन बताया गया लेकिन अब इसमें टूटन आई

बिहार की राजनीति दिन ब दिन रोचक होती जा रही है. पिछले दिनों राहुल और तेजस्वी की जोड़ी में टूट की खबरें भी सामने आ रही हैं और इसका एक संकेत यह माना जा रहा है कि न तेजस्वी की रैली में राहुल नजर आ रहे हैं और न उनकी बात ही हो रही है. वोट अधिकार यात्रा में तेजस्वी और राहुल ने खूब गलबहियां की लेकिन अब दूरी बढ़ने के संकेत हैं. कांग्रेस के बुलावे पर आरजेडीऔर आरजेडी के बुलावे पर कांग्रेस का न जाना यही संकेत दे रहा है इस बीच पप्पू यादव का माला भी रोचक हो गया है. दो बार तेजस्वी और राहुल के मंच पर अपमानित हुए पप्पू यादव को पिछले दिनों भाजपा की उस रैली में खासा महत्व मिला जिसे मोदी संबोधित कर रहे थे. यहां तक कि इस मंच पर पप्पू और मोदी के बीच कुछ हलकी फुलकी बातें भी होती रहीं. पप्पू यादव एक बार का तो राहुल के मंच से हुआ अपमान भूल भी गए थे लेकिन जब दूसरी बार उन्हें मंच पर नहीं चढ़ने दिया गया तो वे जमीन पर बैठकर रोते नजर आए थे लेकिन मोदी के भाषण के दौरान वे खुलकर हंसते नजर आए.

यानी बिहार में चुनावी समीकरण तेजी से बदलते जा रहे हैं और ऐसे में तेजस्वी का बार बार यह कहना कि आरजेडी पूरे 243 सीटों पर चुनाव लड़ने वाली है, एक बड़ा इशारा माना जा रहा है. तेजस्वी अलग से ‘बिहार अधिकार यात्रा’ निकालने का भी मन बना चुके हैं जिसमें वो पांच दिन में दस जिलों का दौरा करेंगे और मजे की बात यह है कि इस यात्रा में महागठबंधन के किसी साथी को शरीक नहीं किया जा रहा है.