April 19, 2025
देश दुनिया

Pappu Yadav ने खुद को ही दिलवाई लॉरेंस के नाम से धमकी

बिहार पुलिस का दावा, रामबाबू को दो लाख रुपए और पदाधिकारी बनाने का वादा था

अब गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई का नाम सुरक्षा बढ़वाने के लिए सांसद भी इस्तेमाल करने लगे हैं. इससे पहले भी कई बार यह बात सामने आ चुकी है कि लॉरेंस के नाम पर किसी ने भी धमकियां देनी शुरु कर दी थीं लेकिन पूर्णिया बिहार के सांसद पप्पू यादव को लेकर पुलिस ने कहा है कि उन्होंने खुद को ही धमकी दिलवा कर इसे लॉरेंस की धमकी बताया और फिर सुरक्षा बढ़ाने की मांग कर दी.

धमकी देने वाले राम बाबू राय ने बताया है कि अपनी सुरक्षा बढ़वाने के लिए पप्पू यादव ने खुद साजिश रची थी. पूर्णिया के पुलिस अधीक्षक कार्तिकेय शर्मा के अनुसार धमकीबाज रामबाबू राय ने पूछताछ में बताया कि पप्पू यादव के सहयोगियों ने उससे कहा था कि उसे काम पूरा हो जाने पर 2 लाख रुपएदिए जाएंगे. उसे धमकी देने के लिए दो हजार रुपए एडवांस दिए गए थे और कहा गया था कि पैसे के अलावा उसे भोजपुर जिले में पार्टी का पदाधिकारी भी बना दिया जाएगा. इन प्रलोभनों के बाद ही रामबाबू ने पप्पू को धमकी देते हुए 2 वीडियो शूट किए. इनमें से एक तो रिलीज कर दिया गया था जबकि दूसरे को कुछ दिन बाद वायरल किया जाना था. बिहार पुलिस के इस दावे को लेकर पप्पू यादव ने कहा है कि उन्होंने पाकिस्तान और दुबई से आए कॉल्स की जानकारी पुलिस को दी है लेकिन पुलिस जांच के बजाए उन्हें ही दोषी बताने में जुटी है.