Palace के अंदर भी है परिवार नाम की फर्म
लेख-प्रज्ञा मिश्रा
लगभग दो महीने से चला आ रहा अफवाहों का जुलूस अचानक गायब हो गया और उससे उठी हुई धूल का गुबार न जाने कहाँ बिला गया… शुक्रवार की शाम यूके में बात तो साफ़ हो गयी लेकिन उसके बाद अब बचा है तो उम्मीदों और दुआओं का सिलसिला। .. प्रिंसेस ऑफ़ वेल्स , उर्फ़ केट उर्फ़ होने वाले वाली रानी ने एक वीडियो मेसेज के जरिये यह बताया कि जनवरी में जो ऑपरेशन हुआ था उसके बाद भी कैंसर के कुछ सेल्स शरीर में मिले हैं और इसी के चलते अब वो कीमोथेरेपी ले रही हैं.
वो सभी लोग जो न जाने क्या क्या कयास लगा रहे थे अब सबके मुंह बंद है , और हर तरफ एक ही बात है कितनी कम उम्र में यह बीमारी लग गय, बच्चे कितने छोटे हैं , अच्छा हुआ जल्दी पता चल गया वगैरा वगैरा पिछले दो महीने में एक ही घर में दो लोगों को कैंसर होने का पता चला है और कहा जा सकता है कि साल की शुरुआत ही गड़बड़ हो गयी है. जब घर में मुश्किल आती है तो सभी लोगों को जिम्मेदारियों को नए तरीके से बाँटना होता है, एक तरफ किंग चार्ल्स का कैंसर का इलाज चल रहा है और दूसरी तरफ प्रिंसेस केट अपने परिवार को संभाल कर अपनी बीमारी का इलाज करवा रही हैं. ऐसे में उनकी जिम्मेदारियों को बांटने के लिए रानी कैमिला और प्रिंस विलियम ही मौजूद है. लेकिन इन दोनों को अपने पार्टनर के साथ भी वक़्त बिताने की दरकार है. यही वक़्त है कि हैरी और मेगन कुछ बेहतरीन मदद कर सकते थे लेकिन पिछले चार सालों से उन्होंने रिश्तों की डोरियों को काटने में कोई कसर नहीं छोड़ी है …. अब ऐसे में क्वीन एलिज़ाबेथ की बेटी प्रिंसेस ऐन और छोटे बेटे एडवर्ड पर बहुत ज्यादा जिम्मेदारी है … प्रिंस एंड्रू को राजपरिवार जितना दूर रख सके उतना ही अच्छा क्योंकि अभी तक जेफ्री एप्सटीन वाला मामला कोई भूला नहीं ह. प्रिंस फिलिप (क्वीन एलिज़ाबेथ के पति ) हमेशा राजपरिवार को और इस राजशाही को “फर्म ” यानी संस्था के नाम से बुलाते , लेकिन क्या हर परिवार एक संस्था नहीं होता है. हर परिवार में जब भी कोई मुद्दा सामने आता है तो सभी को अपनी दिनचर्या से लेकर अपने कामों तक हर चीज़ के तरीके को कुछ कम और कुछ ज्यादा बदलना होता है … लेकिन जब लोग आड़े वक़्त में भी न बदलने को तैयार होते हैं न मदद करने के लिए आगे आते हैं तो ऐसे में क्या परिवार बच पाते हैं ?? राजपरिवार के पास तो फिर भी ढेरों लोग हैं इस संस्था को चलाने के लिए लेकिन आज उनके पास लोगों की कमी है. हर ज़रुरत की जगह पर अपनी मौजूदगी दर्ज करवाने के लिए इतनी बड़ी संस्था के पास प्रतिनिधि कम पड़ रहे हैं.
कई लोग इस बारे में साफ़ साफ़ कह रहे हैं की चाहे कुछ भी हो जाए हैरी और मेगन को वापस नहीं बुलाना चाहिए क्योंकि जिस तरह से वो मुंह मोड़ कर गए हैं , वो रानी की बेइज़्ज़ती थी और इसे बर्दाश्त नहीं किया जाना चाहिए. बकिंघम पैलेस की दीवारें अंदर के राज़ को छुपाने में माहिर है लेकिन देखने वाली बात तो यह है कि आखिर यह परिवार किस तरह से इस चौतरफा मुश्किल के दौर से निकलता है. फ़िलहाल तो उम्मीद करें कि केट जल्दी ही सेहतमंद हों और अपने तीन बच्चों वाले परिवार को संभाल पाएं क्योंकि “परिवार नाम की फर्म ” को आज तक कौन है जो पूरी तरह से संभाल पाया है.