Pakistan में सूखे की जगह पहुंची बाढ़
सेना प्रमुख के परिवार सहित कई बड़े अफसरों के परिवार विदेश भागे
पहलगाम में निर्दोष पर्यटकों से धर्म पूछ पूछ कर मारे जाने की घटना के बाद से भारत की जो प्रतिक्रियाएं रही हैं उनसे पाकिस्तान में इतना खौफ है कि आर्मी चीफ सहित कुछ पाकिस्तानी कमांडर्स ने अपने परिवारों को विदेश भगा दिया है. मजे की बात यह है मुनीर के परिवार के यूके भाग जाने के बाद मुनीर ने खैबर पख्तूनख्वा प्रांत के काकुल इलाके में पाकिस्तान मिलिट्री एकेडमी में कैडेट्स की पासिंग आउट परेड को संबोधित करते हुए खूब बड़ी बड़ी बातें कीं. इधर पाकिस्ताान को समझ ही नहीं आ रहा है कि भारत की संभावित कार्रवाई से कैसे निपटे क्योंकि भारत की तरफ से जो कदम उठाए जा रहे हैं उनका कोई तोड़ शाहबाज सरकार के पास नहीं है.
भारत ने जब पाकिस्तजान की तरफ जाने वाले पाानी को बंद करने की बात की तो पाक सरकार यही हिसाब लगा रही थी कि इसका क्या जवाब हो सकता है इसी बीच आउट ऑफ कोर्स उसके सामने झेलम की बाढ़ आ गई. अब पाकिस्तान कह रहा है कि यह भारत की शैतानी है कि उसने बिना चेतावनी झेलम में खूब पानी छोड़ दिया. भारत ने जिस तरह से नाकांबदी करना शुरु की है उसे लेकर पाकिस्तान की नींदें उड़ी हुई हैं और जब इस संबंध में बात करने पाक दूतावास के एक वरिष्ट भारतीय विदेश मंत्रालय पहुंचे तो उन्हें दरवाजे से ही भग दिया गया कि यहां पाकिस्तानियों की इंट्री बैन है. भारतभर में घुसपैठी बांग्लदेशियों और पाकिस्तानियों की पहचान कर उन्हें बाहर करने के काम को तेज कर दिया गया है और जैसे ही पाकिस्तान ने कहा कि वह भारत के साथ सभी समझौते रद्द कर रहा है, भारत ने शमिला एग्रीमेंट वाली टेबल पर लगा पाकिस्तान का झंडा हटाने में देर नहीं की, यानी हमारी तरफ से भी समझौते खत्म. भारत सरकार ने इस बीच सभी मीडिया हाउस के लिए एक एडवाइजरी जारी करते हुए कहा है कि डिफेंस ऑपरेशन और फोर्स मूवमेंट की कवरेज करने से बचें. पहलगाम हमले में किसी भी तरह का जुड़ाव रखने वाले 6 आतंकवादियों के घर जम्मू-कश्मीर में गिराए जा चुके हैं. जब हमला हुआ था तो सबसे पहले इसकी जिम्मेदारी लेने वाले द कश्मीर रेजिस्टेंस फ्रंट ने अब इस घटना में कोई भी हाथ होने से इंकार कर दिया है. पाकिस्तानी प्रधानमंत्री पर इतना दबाव बन चुका है कि वो खुद होकर कह रहे हें कि पहलगाम आतंकी हमले की हर निष्पक्ष जांच में पाकिस्तान शामिल होने को तैयार है.