April 30, 2025
देश दुनिया

Pakistan में इमरान और फौज को लेकर फवाद का बयान

पाकिस्तान की पार्टी पीटीआई के नेता फवाद चौधरी का कहना है कि अगर पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान फौज के साथ डील कर तेले हैं तो उन्हें फिर से प्रधानमंत्री बनने से कोई नहीं रोक सकता. ये वही फवाद हैं जिन्होंने भारत में मोदी को हराने और राहुल गांधी की तारीफ करते हुए उन्हें पीएम बनवाने की वकालत की थी. फवाद का कहना है कि पीएम शहबाज को उन्हीं लोगों से खतरा है, जिन्होंने उन्हें सत्ता में वापस लाने में मदद की है. फवाद के इस बयान के मायने इसलिए बढ़ जाते हैं क्योंकि पिछले दिनों इमरान खान और फौज के बीच हुई कथित बातचीत चर्चा में है और माना जा रहा है कि बैकडोर से इमरान और सेना के बीच डील की जो कोशिशें चल रही हैं वो कभी भी सफल हो सकती हैं यानी सेना इमरान के समर्थन में काम करना शुरु कर सकती है. पीटीआई से हटने की बात को फवाद चौधरी ने पूरी तरह गलत बताते हुए कहा कि इमरान चाहें तो समझौता कर पीएम बन जाएं लेकिन पाकिस्तान की आर्मी के साथ वे कोई समझौता नहीं करने जा रहे हैं. इमरान और फौज के बीच समझौते की बातें तब हाइलाइट हुईं जब पीटीआई के नेता शहरयार अफरीदी ने एक बयान में कहा कि उनकी पार्टी जल्द ही आर्मी चीफ और आईएसएस प्रमुख से बातचीत करेगी. मीडिया रिपोर्ट्स के दावाें को मानें तो इमरान खान ने फौज के साथ समझौता करने के लिए मंजूरी भी दे दी है ऐसी अटकलों के बाद पीटीआई के चेयरमैन बैरिस्टर गौहर खान ने कहा था कि पीटीआई पार्टी आर्मी के साथ किसी तरह की कोई बैकडोर बातचीत नहीं कर रही है.