October 19, 2025
देश दुनिया

P Chidambaram बोले ऑपरेशन ब्ल्यू स्टार गलती थी

पूर्व गृहमंत्री रहे चिदंबरम के बयान के बाद सियासत गर्माई, भाजपा ने सवाल उठाए, कांग्रेस बोली संभल कर बोलना चाहिए

पूर्व गृहमंत्री पी चिदंबरम ने अपनी ही पार्टी की लीक से हटकर इंदिरा गांधी द्वारा ऑपरेशन ब्ल्यू स्टार किए जाने को गलत कदम बता दिया है. चिदंबरम को कहना है कि ये गलत तरीका था. उन्होंने कहा कि मैं किसी सैन्य अधिकारी का अनादर नहीं कर रहा लेकिन स्वर्ण मंदिर को कब्जे में लेने का रास्ता गलत था. इस गलत रास्ते की कीमत इंदिरा गाँधी ने अपनी जान देकर चुकाई जबकि वो गलती सेना, पुलिस, खुफिया और सिविल सर्विस का मिलाजुला फैसला था. जाहिर है चिदंबरम के बयान के बाद भाजपा हमलावर है कांग्रेस कह रही है कि किसी भी कांग्रेस नेता को बयान सोचसमझकर देना चाहिए और वरिष्ठों को तो और ज्यादा एहतियात बरतना चाहिए.

दरअसल राजनैतिक तौर पर चिदंबरम का बयान काफी बड़े स्तर पर आगे बढ़ सकता है क्योंकि यदि वो ब्ल्यू स्टार की बात कर रहे हैं तो जाहिर है राजीव गांधी की हत्या के बारे में भी वो ऐसा ही सोचते होंगे क्योंकि राजीव की हत्या भी श्रीलंका में शांति सेना की कवायद के विफल होने का अंजाम माना जाता है. इस तरह से चिदंबरम कांग्रेस के बहुत बड़े फैसलों पर आज सवाल खड़े कर रहे हैं. चिदंबरम के बयान के तुरंत बाद भाजपा की तरफ से बयान भी आ गया और इसमें पूछा गया है कि क्या अब कांग्रेस सच बोलने और झूठ का पर्दाफाश करने पर चिदंबरम पर कार्रवाई करने वाली है. कांग्रेस, खासतौर पर गांधी परिवार ने अब तक इंदिरा गांधी और राजीव को देश के लिए जान देने वाला बताकर शहीद बताय है लेकिन चिदंबरम ने ऑपरेशन ब्लू स्टार को गलती बता दिया है और इसकी वजह से इंदिरा की जान जाने की बात कहकर वह लीक तोउ़ी है जिस पर कांग्रेस सालों से चलती आ रही है.