Outlook ने 27 साल बाद माफी मांगी राजा भैया से
अपने माफीनामे में लिखा कि लेख से उनकी प्रतिष्ठा को नुकसान पहुंचा, खासतौर पर गुंडा शब्द विशेष रुप से अनुचित था
यूपी के विधायक राजा भैया यानी रघुराज प्रताप सिंह को आउटलुक मैगजीन ने 1997 में गुंडा लिखा था और इसके लिए अब 27 साल बाद माफी मांगी है. कुंडा विधानसभा सीट से विधायक राजा भैया ने अदालत में आउटलुक के एक लेख को लेकर मानहानि का दावा लगाया था और जिस लेख का जिक्र किया जा रहा है वह 1997 में कुंडा का गुंडा शीर्शक से छापा गया था. अब राजा भैया ने सोशल मीडिया पर आउटलुक की माफी की इबारत डालते हुए बताया है कि मैगजीन ने न सिर्फ उनसे माफी मांगी है बल्कि इस लेख को भी ऑलाइन आर्काइव से हटा दिया है. राजा भैया का कहना है कि पहले तो मैगजीन ने मुकदमा लड़ा लेकिन जब उन्हें लगा कि निर्णय सत्य के यानी हमारे पक्ष में होगा तो उन्होंने हमसे सम्पर्क कर मुकदमा वापस लेने के बदले माफीनामा छापने की बात कही. अब उस माफीनामे को अपने सोशल मीडिया पर डालते हुए विधायक ने कहा है कि 27 साल बाद माफीनामा छापने से सार्वजनिक जीवन में हुई हानि की भरपाई नहीं हो सकती लेकिन साँच को आँच नहीं. सत्यमेव जयते.
‘आउटलुक’ ने अपने माफीनामे में लिखा है कि उक्त लेख में ऐसे सुझाव और अभिव्यक्तियां थीं जिनसे पिछले कुछ वर्षों में उनकी प्रतिष्ठा को काफी नुकसान पहुंचा होगा. ‘गुंडा’ शब्द का प्रयोग विशेष रूप से अनुचित था इन्हें अब हम पूरी तरह से अनुचित मानते हैं. हम राजा भैया को खबर के प्रकाशन के कारण हुई परेशानी, पीड़ा, चोट और प्रतिष्ठा को पहुँची क्षति के लिए गहरा और गंभीर खेद व्यक्त करते हैं.