Operation Sindoor में आतंकी मसूद अजहर का पूरा परिवार खत्म
परिवार के दस लोगों के मारे जाने के बाद खुद के लिए मांग रहा मौत लेकिन पाकिस्तानी झूठ फैलाने में लगे कि पांच भारतीय जेट गिराए
छह और सात मई की दरमियानी रात पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर में आतंकी ठिकानों को ध्वस्त करने के लिए भारतीय सेना ने जो ऑपरेशन सिंदूर चलाया उसमें आतंकी संगठन चलाने वाले मसूद अजहर का पूरा परिवार मारा गया है. बताया जा रहा है कि मसूद अजहर के परिवार के दस लोग भारत की एयरस्ट्राइक में मारे गए हैं और उसका भाई रऊफ बुरी तरह घायल है. हालांकि कुछ रिपोर्ट्स में मसूद के परिवार से मारे गए लोगों की संख्या चौदह तक बताई गई है. मसूद अजहर ने यह बात मान ली है कि उसका पूरा परिवार भारत के हमले में खत्म हो गया है.
पाकिस्तानी मीडिया से ही ये खबरें भी आ रही हैं कि मौलाना मसूद अजहर ने पूरे परिवार की मौत पर कहा है कि मुझे भी इसके साथ ही मारा जाना था. भारत की नौ अलग अलग ठिकानों पर की गई एयरस्ट्राइक्स और मसाइल हमलों से बौखलाए पाकिस्तान को कुछ सूझ नहीं रहा क्योंकि उसके फाइटर जेट भी भारत मार दे रहा है और हमलों में कई आतंकी मारे गए हैं. ऐसे में उसने सोशल मीडिया पर एक बड़ी टीम को यह झूठ फैलाने में लगा दिया है कि हमला करने में भारत को बहुत नुकसान हुआ है. यहां तक के दावे कर दिए गए कि भारत के राफेल सहित पांच फाइटर जेट पाकिस्तान ने गिरा दिए लेकिन जब इसके बारे में पूछा गया कि ये कब और कहां की बात है तो पाकिस्तान के सबसे बड़े पत्रकार माने जाने वाले हामिद मीर तक ने तीन चार साल पुराने वीडियो और फोटो डालने शुरु कर दिए. मजे की बात तो यह है कि जैसे ही पाकिस्तानियों ने इन पुराने, गढ़े हुए या गलत फोटो डालने शुरु किए तो सोशल मीडिया एक्स के एआई टूल ग्रोक ने इनके पोस्ट के साथ ही यह चेतावनी भी देनी शुरु कर दी कि यह खबर झूठी हैं और फोटो पुराने या क्रिएट किए हुए हैं. इस सबके बाद भी पाकिस्तानी सोशल मीडिया के वीर झूठे दावे गढ़ने और उन्हें फैलाने से बाज नहीं आ रहे हैं जबकि आतंकी संगठन चलाने वाला मसूद अजहर अपने रिश्तेदारों की फातिहा पढ़ पढ़कर खुद के लिए भी मौत मांग रहा है.