July 15, 2025
देश दुनिया

Operation Sindoor ड्रोन्स ने किया पूरे पाकिस्तान को धुआं धुआं

पाकिस्तान की हमले की तमाम कोशिशें नाकाम हुईं

रक्षामंत्री राजनाथ सिंह ने आज साफ किया कि सात मई की रात से शुरु किया गया ऑपरेशन सिंदूर अभी खत्म नहीं हुआ है और इसी के तहत पूरे पाकिस्तान में आज ड्रोन तहलका मचाते रहे और कोई ऐसा बड़ा शहर नहीं छूटा जो इन ड्रोन्स के हमले से बच सका हो. पाकिस्तान के अंदर गुरुवार सुबह से ही कई सैन्य ठिकानों सहित अलग अलग जहगों पर ड्रोन अपना कमाल दिखाने लगे थे और पूरे पाकिस्तसान से धुआं धुंआ होने की तस्वीरें आती रहीं. भारत ने बाद में बताया भी कि लाहौर के एयर डिफेन्स सिस्टम और राडार को तबाह कर दिया गया है. भारतीय सैन्य ठिकानों पर पाकिस्तान ने हमले करने की कोशिश की थी जिन्हें नपाकाम तो कर दिया गया लेकिन उसके बदले में ही यह पूरी कार्रवाई हुई. भारत ने साफ किया है कि वह ऐसी हरकतों का जमकर जवाब देने को तैयार है.
आधिकारिक बयान में बताया गया है कि 7-8 मई 2025 की रात को पाकिस्तान ने ड्रोन और मिसाइलों का उपयोग करके अवंतीपुरा, श्रीनगर, जम्मू, पठानकोट, अमृतसर, कपूरथला, जालंधर, लुधियाना, आदमपुर, भटिंडा, चंडीगढ़, नल, फलोदी, उत्तरलाई और भुज सहित कई भारतीय सैन्य ठिकानों पर हमले की कोशिश की जो बेअसर कर दिए गए. लाहौर पर हमले के बारे में बताया गया है कि आज सुबह भारतीय सशस्त्र बलों ने पाकिस्तान में कई एयर डिफेंस राडार को खत्म कर दिया. इसमें लाहौर का एयर डिफेंस सिस्टम भी शामिल है. इस तरह की खबरें पूरे पाकिस्तान से आ रही हैं कि लगभग हर बड़े शहर में ड्रोन हमलों के चलते दहशत का माहौल बना रहा.