Operation Sindoor में 11 सैनिक मारे गए पाक सेना ने माना
5 एयरफोर्स और 6 आर्मी के जवा मारे जाने की पुष्टि, 79 का घायल होना स्वीकारा
काफी बातें बना लेने के बाद अब पाकिस्तान ने आधिकारिक तौर पर माना है कि उसके 11 जवान मारे गए हैं जिसमें 6 आर्मी के थे और 5 एयरफोर्स से थे. पाकिस्तान ने कहा है कि उसके 78 लागे घायल हैं और इस समय अस्पतालों में हैं. इसमें तथ्य ये सामने आ रहे हैं कि वॉल्टन एयरपोर्ट के पास अब भी भारतीय हमलों में मारे गए लोगों के शव दफनाए जा रहे हैं यानी पाकिस्तान ने जो संख्या मानी है उससे कहीं ज्यादा जानें गई हैं.
वैसे पाकिस्तान का इतना मानना भी बड़ी बात है क्योंकि उन्होंने तो तय कर रखा था कि किसी नुकसान को स्वीकार ही नहीं करना है. हालांकि खुद शाहबाज शरीफ को एक जेट पायलट के जनाजे को कंधा देते फोटो वायरल है लेकिन तब भी यह नहीं माना जा रहा था कि कोई कैजुअलिटी हुई है. 11 जवानों के और 79 के घायल होने की बात करते हुए भी पाकिसतान ने एक बार भी नहीं बताया है कि उसके मारे गए आतंकियों की संख्या कितनी है जबकि भारत का दावा है कि सौ से ज्यादा आतंकी तो उन मरकजों में ही मारे गए हैं जिन्हें भारत ने नष्ट किया है.