April 30, 2025
देश दुनिया

Omar की पार्टी के सांसद का उमर के खिलाफ प्रदर्शन

आरक्षण की प्रदेश की नीति पर चल रहा है विवाद

जम्मू कश्मीर की आरक्षण नीति का विरोध उनकी ही पार्टी यानी नेशनल कांफ्रेंस के ही सांसद ने बहुत सारे लोगों के साथ कर डाला. जम्मू कश्मीर में आरक्षण कोटा 65 प्रतिशत तक पहुंच गया है. इससे कई आक्रोशित हैं. अब सामान्य वर्ग के पास अवसर 35 प्रतिशत तक सीमित हैं. उमर सरकार ने समाधान के लिए कैबिनेट उपसमिति बनाई है, लेकिन अब उमर को अपनी ही पार्टी का विरोध झेलना पड़ रहा है. उमर के एक सांसद ने तो इसे विभाजनकारी तक बता डाला है और कहा है कि इसने समाज में अलगाव की भावना पैदा की है इसलिए इस नीति की व्यापक समीक्षा जरुरी है. इंजीनियर राशिद की अवामी इत्तेहाद पार्टी और मीरवायज उमर फारूक ने भी इस नीति को गलत बताते हुए प्रदर्शन में साथ दिया किया.
मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला का इस मामले में कहना है कि आरक्षण के मुद्दे पर सभी विवादों का समाधान के लिए लिए प्रदेश सरकार प्रतिबद्ध है. उन्होंने कहा कि शांतिपूर्ण विरोध लोकतांत्रिक अधिकार है लेकिन उन्हें यह पता होना चाहिए कि इस मुद्दे को हम अनदेखा नहीं कर रहे हैं और न दबा रहे हैं.