April 19, 2025
देश दुनिया

Om Birla की बेटी की शादी को बता डाला लव जिहाद

लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला की बेटी की शादी पर सोशल मीडिया में बहस
फैक्ट चेक वाली भीड़ बेवजह किस तरह हंगामा खड़ा कराती है इसका एक उदाहरण लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला की बेटी की शादी के मामले में देखने को मिला. अंजलि की शादी कोटा के एक बड़े व्यवसायी अनीश राजानी से हुई है और जैसे ही इन हंगामा खड़ा करने वालों को दूल्हे का नाम अनीश दिखाई दिया उन्होंने सोशल मीडिया पर बिना सिर पैर की खबर फैलाते हुए कह दिया कि अनीश मुस्लिम हैं और इसके बाद तो सोशल मीडिया पर पूरा मामला हिंदू मुस्लिम हो गया.

जुबैर एंड कंपनी के लोगों ने भद्दे भद्दे कमेंट्स करना शुरु कर दिया लेकिन किसी ने एक बार वह पत्रिका ही देखने की तकलीफ नहीं उठाई जिसमें साफ है कि दूल्हे के पिता और मां का नाम क्या हैं. यदि इतनी सी बात ही पहले देख ली जाती तो बहस का कोई मुद्दा ही नहीं बनता. आखिर बिरला परिवार के करीबियों ने इस बात पर साफ कहना शुरु किया कि अनीश एक सिंधी परिवार से ताल्लुक रखते हैं और बिरला व राजानी परिवार का संबंध काफी पुराना है. अंजलि रेलवे में लेखा अधिकारी हैं वहीं अनीश अपने पिता के कारोबार को संभालते हैं. हालांकि अब भी हंगामा खड़ी करने वाली सोशल मीडिया की कुछ प्रोफाइल्स यह बताने में लगी हुई हैं कि किस तरह उन्होंने बिरला के घर में भी लव जिहाद कर डाला है.