August 28, 2025
देश दुनिया

Olympic से पहले कॉमनवैल्थ की मेजबानी चाहता है भारत

2036 के ओलिंपिक की मेजबानी से पहले 2030 में अहमदाबाद में कॉमनवैल्थ के लिए दावा

भारत के 2030 में कॉमनवेल्थ गेम्स की मेजबानी अहमदाबाद में करने का दावा करने के प्रस्ताव को केंद्रीय कैबिनेट ने मंजूरी दे दी है. 14 अगस्त को भारतीय ओलिंपिक एसोसिएशन ने इस बात की मंजूरी दे दी थी. कैबिनेट की मंजूरी के बाद अब भारत 31 अगस्त से पहले फाइनल बिडिंग प्रपोजल दे देगा और इस बात का फैसला नवंबर में होगा कि भारत को यह मेजबानी मिलती है या नहीं.

इस मेजबानी के लिए पहले कनाडा भी दावेदार था लेकिन अब उसके रेस से बाहर हो जाने पर भारत को यह मेजबानी मिल जाने की संभावना बढ़ गई है. पिछले महीने कॉमनवेल्थ स्पोर्टस के डायरेक्टर डैरेन हॉल के साथ एक टीम ने अहमदाबाद का दौरा कर इस आयोजन को लेकर संभावनाएं तलाशी थीं. कॉमनवेल्थ स्पोर्ट संस्था ही इस बात का अंतिम निर्णय लेती है कि कॉमनवेल्थ गेम्स की मेजबानी किस देश को दी जाए. भारत ने 2030 के कॉमनवेल्थ की मेजबानी के साथ 2036 के ओलिंपिक गेम्स की मेजबानी का भी दावा सामने रखा है. पिछले साल नवंबर में भारत ने 2036 के ओलिंपिक की मेजबानी के लिए दावेदारी पेश की थी. 2028 का ओलिंपिक लॉस एंजिल्स में और 2032 में यह आयोजन ब्रिस्बेन में होना है और इसके बाद वाे ओलिंपिक की मेजबानी भारत लेना चाहता है.