OCCRP को लेकर राहुल को भाजपा ने कहा देशद्रोही
राहुल पर अब भाजपा का सीधा हमला
नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी के बारे में पिछले दिनों जो बातें भाजपा के इको सिस्टम से कहलाई जा रही थीं उन सभी के लिए अब सीधे पार्टी फोारम से ही हमले होने लगे हैं. भाजपा ने राहुल गांधी पर सोरोस से मिलीभगत के आरोप लगाते हुए सुधांशु त्रिवेदी और संबित पात्रा को सीधे ही मैदान में उतार दिया है.
सुधांशु त्रिवेदी ने जहां संसद में इस बात को लेकर राहुल पर सीधे आरोप लगाए कि जब जब संसद का सत्र होता है तब तब विदेशी ताकतों के दबाव में हमारे कुछ नेता गड़बड़ फैलाने की कोशिश करते हैं वहीं यही बात बाहर संबित पात्रा ने कहते हुए कहा कि इस कड़ी के तीन किरदारों में एक सोरोस हैं, दूसरे पर अमेरिकी एजेंसियां और एक बड़ी वेबसाइट है, इस कड़ी का तीसरा कोण राहुल गांधी हैं. संबित पात्रा ने तो राहुल के लिए सीधे ट्रेटर और देशद्रोही जैसे शब्द भी इस्तेमाल कर डाले हैं. संबित ने कहा कि राहुल नहीं चाहते कि भारत आगे बढ़े इसलिए वे विदेशी ताकतों के साथ मिलकर भारत के खिलाफ दिन रात काम कर रहे हैं.