April 19, 2025
देश दुनिया

NSUI के गुलाब, निशिकांत दुबे के लड्‌डू

वो लड्‌डू किसके लाए हुए थे
संसद में राहुल गांधी को सोरोस से संबंधों के मामले में घेरने वाले निशिकांत दुबे को आज कांग्रेस की छात्र शाखा एनएसयूआई के कार्यकर्ताओं ने उनके घ पर ही घेर लिया. ये छात्र अपने साथ गुलाब की कलियां लेकर पहुंचे थे और भाजपा सांसद को ये फूल भेंट कर दिए लेकिन सवाल इसके बाद का है, दरअसल निशिकांत दुबे को लड्‌डू भी ऑफर हुए और उन्होंने छात्रों के हाथों लड्‌डू खा भी लिए, लड्‌डू खाते उन्होंने यह भी कह दिया कि आप लोगों को गुमराह किया गया है लेकिन कोई बात नहीं आज आप एनएसयूआई में हो लेकिन कल आप एबीवीपी में होगे.

मैं आप सभी को एबीवीपी में ले आऊंगा. यह एपीसोड निपटा उसके बाद दुबे की ओर से बताया गया कि जो छात्र उन्हें घेरने आए थे उन्हें हमने लड्‌डू खिलाए, दूसरी तरफ एनएसयूआई छात्रों का कहना है कि गुलाब की कलियां और लड्‌डू तो हम ही लेकर गए थे. हम ही ने उन्हें कलियां भेंट कर लड्‌डू खिलाए कि वो मीठा बोलना सीखें. यानी सोरोस और राहुल वाली बात तो एक तरफ रह गई और सवाल यह खड़ा हो गया कि आखिर लड्‌डू किसने मंगाए थे और किसने किसको खिलाए थे.