Nobel तो मुझे मिलना चाहिए केजरीवाल ने पेश किया दावा
मनीष सिसोदिया और सतेंद्र जैन को भारत तश्रन दिए जाने की मांग कर चुके हैं केजरीवाल
उधर ट्रंप अपने आपको नोबल पुरस्कार के लायक बता रहे हैं और यहां भारत में अरविंद केजरीवाल ने खुद को इस पुरसकार का हकदार बता दिया है. केजरीवाल इससे पहले अपने दो साथियों मनीष सिसोदिया और सतेंद्र जैन के लिए भारत रत्न पुरस्कार की मांग कर चुके हैं और अब उनका कहना है कि प्रशासन और सुशान के लिए उन्हें नोबल दिया जाना चाहिए. चूंकि जब से दिल्ली में आम आदमी पार्टी हारी है तभी से केजरीवाल अपनी पार्टी की सरकार वाले राज्य पंजाब में अधिकतम समय बिता रहे हैं और सीएम कहे जाने वाले भगवंत मान उनके बॉडीगार्ड की तरह चलते नजर आते हैं.
पिछले कुछ समय से केजरीवाल चुप्पी साधे हुए थे लेकिन उन्हें फिर कुछ लोगों ने उकसा दिया है. केजरीवाल मॉडल नाम की किताब का पंजाबी भाषा में लोकार्पण करते हुए केजरीवााल ने नोबल पुरस्कार पर अपना दावा पेश कर दिया और भगवंत मान को तो जैसे भी हो सरजी को खुश रखना ही है तो यह भी संभव है कि केजरीवाल के नाम का प्रस्ताव पंजाब सरकार की तरफ से नोबल कमेटी तक पहुंच भी जाए.