September 6, 2025
देश दुनिया

Nimisha की फांसी फिलहाल टली, ब्लड मनी करेगी काम

16 जुलाई को दी जाने वाली फांसी ऐन समय पर रुकी

केरल निवासी भारतीय नर्स निमिषा प्रिया को यमन में दरिंदे पार्टनर की 2017 में की गई हत्या के आरोप में होने वाली फांसी ऐन समय पर टल गई है जो इसी सप्ताह तय थी. निमिषा प्रिया ने अपने बिजनेस पार्टनर तलाल अब्दो महदी की तब हत्या कर दी थी जब तलाल ने उसे हद से ज्यादा प्रताड़ित किया और उसका पासपोर्ट वगैरह जब्त कर उसे बंधक ही बना लिया था.

यमन सरकार ने निमिषा को 16 जुलाई को फांसी देना तय किया था लेकिन भारतीय सरकार की तरफ से हुई सकारात्मक पहल के चलते अब यह फांसी रुक गई है. बताया जा रहा है कि निमिषा के परिवार ने तलाल परिवार से आपसी सहमति की संभावना जताई है और ब्लड मनी के बदले सजा माफी संभव हो सकती है. निमिषा के लिए 2020 में मौत की सजा तय हुई थी और 2023 में उसके सारे कानूनी विकल्प खत्म हो चुके थे. यमन की राजधानी सना में उसे फांसी दिए जाने की तैयारी थी लेकिन ब्लड मनी के बदले सजा माफ होने की संभावना बताए जाने और भारत सरकार की तरफ से उठाए गए कदमों के चलते आखिर निमिषा की जान बच ही गई.