July 8, 2025
देश दुनिया

NIA से बोला तहव्वुर, खुद मैंने रैकी की थी मुंबई धमाकों के लिए

अमेरिका से प्रत्यर्पण के बाद भारत लाया गया है तहव्वुर राणा

आतंकी तहव्वुर राणा ने कबूला है कि पाकिस्तान की सेना के ही आदेश पर उसने मुंबई में हमले की योजना बनाकर 26-11 को अंजाम दिया था. हमले के दौरान भी तहव्वुर राणा मुंबई में ही था. एनआईए की पूछताछ में कभी पाकिस्तानी सेना के डॉक्टर रहे तहव्वुर ने मान लिया है कि वह पाकिस्तानी सेना का एजेंट रहा है हालांकि उसने अपनी नागरिकता बदल कर कनाडा की कर ली थी.

तहव्वुर का कहना है कि उसने डेविड हेडली के साथ पाकिस्तान में लश्कर की ट्रेनिंग ली थी और बाद में वो ट्रेनिंग देने भी गया था. राणा ने माना कि वह जासूसी नेटवर्क का भी हिस्सा रहा है और लश्कर का पाकिस्तानी सेना व आईएसआई से सीधा संबंध है. तहव्वुर को शिकागो से अक्टूबर 2009 में एफबीआई ने पकड़ा था. दस अप्रैल को प्रत्यर्पित करा कर भारतीय एजेंसियां उसे भारत लाई हैं. राणा ने एनआईए की पूछताछ में पूछताछ में बताया कि मुंबई में उसकी कंपनी का इमिग्रेशन सेंटर हमले की तैयारी के लिए ही खोला था और सीएसटी जैसी कुछ महत्वपूर्ण जगहों की रैकी दूसरे गुर्गों से कराने के बजाए खुद उसी ने की थी. 64 साल का तहव्वुर राणा पहले पाक सेना में डॉक्टर था लेकिन बाद में वह कनाडा का नागरिक बनकर आतंक के मामलों से सीधे ही जुड़ गया.