Navya Haridas होंगी वायनाड से भाजपा प्रत्याशी
प्रियंका वाड्रा के सामने लड़ेंगी उपचुनाव
लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी द्वारा खाली की गई वायनाड लोकसभा सीट पर उनकी बहन प्रियंका वाड्रा के सामने भाजपा ने उपचुनाव के लिए नव्या हरिदास को मैदान में उतारा है. प्रियंका पहली बार चुनावी मैदान में उतरी हैं और भाजपा चाहती है कि डेमोग्राफी के चलते उन्हें हराना भले मुश्किल हो लेकिन कड़ी टक्कर तो दे ही दी जाए. नव्या हरिदास भाजपा महिला मोर्चा की राज्य महासचिव हैं और कोझिकोड निगम में दो बार की पार्षद हैं. उन्हें निगम में भाजपा दल की नेता भी चुना गया है. 2021 के विधानसभा चुनाव में वो भाजपा से चुनावी मैदान में उतरी थीं, लेकिन उन्हें हार का सामना करना पड़ा था.
नव्या हरिदास मैकेनिकल इंजीनियर हैं. लगभग डेढ़ करोड़ की संपत्ति की मालिक नव्या पर कोई आपराधिक मामला नहीं है. कांग्रेस यहां जीत के प्रति इसलिए आश्वस्त है क्योंकि यह मुस्लिम बहुल क्षेत्र है और भाजपा का संगठन यहां मजबूत नहीं रहा है लेकिन भाजपा का कहना है कि वह इस चुनाव को पूरी ताकत से लड़ेगी.