Navya की याचिका पर प्रियंका को केरल हाइकोर्ट का नोटिस
प्रियंका वाड्रा को नोटिस, चुनाव में तथ्य छुपाने के आरोप
2024 के चुनावों में जिन नव्या हरिदास को हराकर प्रियंका वाड्रा ने चुनाव जीता था उन्होंने हाइकोर्ट के सामने याचिका दायर करते हुए कहा है कि प्रियंका ने चुनावी हलफनामे में कई तथ्य छुपाए हैं इसलिए उनका चुनाव रद्द किया जाए. हाइकोर्ट ने याचिका पर संज्ञान भी ले लिया है और इस बारे में प्रियंका से जवाब मांगा है. नव्या का आरोप है कि चुनावी हलफनामे में प्रियंका जानकारियों में से कुछ झूठ हो सकती हैं और कुछ तथ्य छुपाए भी गए हैं. रॉबर्ट वाड्रा की संपत्ति को लेकर भी प्रियंका ने जो तथ्य चुनाव आयोग के सामने पेश किए हैं उन पर भी सवाल उठाया गया है.
इसके अलावा चुनाव जीतने के लिए गलत तरीकों का उपयोग करने की भी बात नव्या ने कही है. केरल हाइकोर्ट के सामने अब प्रियंका को अपना जवाब पेश करना है. भाजपा नेत्री नव्या ने प्रियंका के सामने वायनाड से चुनाव लड़ा था और तब भी उन्होंने यही कहा था कि कांग्रेसप्रत्याशी प्रियंका चुनाव जीतने के लिए गलत तरीकों का प्रयोग कर रही हैं.