July 16, 2025
देश दुनिया

National Herald केस में फैसला 29 जुलाई को आएगा

ब्रिटेनमें संपत्ति को लेकर रॉबर्ट वाड्रा भी ईडी की पूछताछ के दायरे में

नेशनल हेराल्ड मामले में अब फैसला 29 जुलाई को आएगा, 2 जुलाई से इस केस की रोजाना सुनवाई शुरु हुई है और अब मामले में फैसले की बारी है जो कुछ दिन की देरी से आना है. इस केस में सोनिया और राहुल के अलावा सैम पित्रोदा, मोतीलाल वोरा, सुमन दुबे, ऑस्कर फर्नांडीज तो आरोपी माने ही जा रहे हैं, एक अन्य नाम भी इसमें शामिल है और वह है सुनील भंडारी का.

इंफोर्समेंट डायरेक्टोरेट ने इस व्यक्ति को दो अलग अलग मामलों में लिप्त माना है जिसमें एक तो नेशनल हेराल्ड का मामला है जबकि दूसरा मामला रॉबर्ट वाड्रा का है. पिछले दिनों जब वाड्रा से ईडी ने उनकी ब्रिटिश संपत्ति को लेकर पूछताछ की थी तो उन्होंने कुछ भी नहीं बताया था लेकिन वाड्रा और भंडारी के साथ को लेकर भी ईडी के अपने दावे हैं. इस तरह देखें तो सोनिया और राहुल तो नेशनल हेराल्ड मामले में उलझे ही हैं और उनको लेकर तो इस महीने फैसला आना ही है लेकिन रॉबर्ट वाड्रा भी उलझते नजर आ रहे हैं क्योंकि ईडी कह रही है कि वाड्रा पूछताछ में सहयोग नहीं कर रहे हैं और यदि इसी लाइन पर ईडीआगे चली तो वाड्रा के लिए मुश्किलें कम तो नहीं होने वाली हैं.