July 5, 2025
देश दुनिया

Narayan Murthy के कहे से ठीक उलट पॉलिसी बनी इंफोसिस की

प्रति स्पताह 70 घंटे काम करने का कहने वाले नारायण मूर्ति की कंपनी में ओवरटाइम न करने को कहा जा रहा है

ज्यादा दिन नहीं हुए जब इंफोसिस के को-फाउंडर रहे नारायण मूर्ति ने पिछले साल कर्मचारियों से सप्ताहि में लोगों से आग्रह किया था कि उन्हें सप्ताह में 70 घंटे काम करने की बात कही थी लेकिन अब उन्हीं की गढ़ी हुई कंपनी यानी इंफोसिस ने अपने यहां नई पॉलिसी में कहा है कि सभी कर्मचारी अपने वर्क लाइफ बैलेंस को ध्यान में रखें और इसके लिए बाकायदा एक इंटरनल अभियान भी शुरू किया गया है, एचआर उन कर्मचारियों से सिर्फ ड्यूटी टाइम में ही काम करने को कह रहा है जो ओवरटाइम कर रहे हैं.

ओवरटाइम करने वाले कई कर्मचारियों को पर्सनल ईमेल भी भेज कर कहा गया है कि उनके वर्क लॉग स्टैंडर्ड लिमिट से ज्यादा हैं और उन्हें ओवरटाइम करने से बचना चाहिए. प्रति सप्ताह पांच कार्यदिवसों में जो औसत सवा नौ घंटे से ज्यादा काम कर रहे हैं उन्हें ईमेल भेजकर वर्क लाइफ बैलेंस बनाए रखने और टाइम लिमिट तक ही काम करने को कहा गया है. कंपनी का कहना है कि वह कर्मचारियों के स्वास्थ्य और मानसिक मजबूती के लिए तो बेहतर है ही साथ ही यह कंपनी के लिए भी प्रभावशाली है. इस पूरे एपिसोड में मजेदार तथ्य यही है कि नारायण मूर्ति ने तो 70 घंटे प्रति सप्ताह काम करने की बात कही थी और उन्हीं की बनाई कंपनी कर्मचारियों को ओवरटाइम करने से रोक कर स्वास्थ्य का ध्यान रखने को कह रही है.