August 28, 2025
देश दुनिया

Japan में तलाशेंगे मोदी अमेरिकी टैरिफ का तोड़

दो दिन की यात्रा पर 29 और 30 अगसत को जापान में होंगे पीएम

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की दो दिवसीय यात्रा का समय काफी महत्वपूर्ण हो गया है. 29 और 30 अगस्त को मादी जापान में प्रधानमंत्री शिगेरु इशिबा से मिलेंगे और उनके साथ 15वें भारत-जापान वार्षिक शिखर सम्मेलन में भी भाग लेंगे. अमेरिका के टैरिफ वॉर के बीच पीएम की यह यात्रा कई मायनों में खास हो गई है, यूं भी पिछले सात साल में मोदी का कोई जापान का दौरा नहीं हो सका है. पिछली बार 2018 में मोदी जापान गए थे. वैसे 2014 से 2018 के बीच मोदी की कई जापाान यात्राएं हुई थीं लेकिन इस बार सात साल का अंतर हो गया है. यह यात्रा पूरी तरह से द्विपक्षीय एजेंडे पर है.

मोदी और इशिबा की पिछली मुलाकात जून 2025 में कनाडा में हुए जी-सेवन शिखर सम्मेलन में हुई थी. शिखर सम्मेलन में व्यापार, निवेश, रक्षा, सुरक्षा, विज्ञान और प्रौद्योगिकी जैसे क्षेत्रों में द्विपक्षीय संबंधों की समीक्षा होगी. पिछले दशक में भारत-जापान संबंधों का दायरा और महत्वाकांक्षा बढ़ी है. इसी के मद्देनजर प्रधानमंत्री मोदी जापानी और भारतीय उद्योगपतियों के साथ एक बिजनेस लीडर फोरम में भी भाग लेंगे. क्वाड समूह से जुड़े मुद्दों पर भी बातचीत होना तय है. भारत, जापान, अमेरिका और ऑस्ट्रेलिया इस समूह के सदस्य हैं. क्वाड को हिंद-प्रशांत क्षेत्र में चीन के प्रभाव को संतुलित करने के प्रयास के रूप में देखा जाता है. मोदी और शिगेरु इशिबा उभरते अवसरों और चुनौतियों पर विशेष रूप से बात करेंगे. यह यात्रा भारत-जापान संबंधों को नई दिशा देने, रणनीतिक साझेदारी और क्षेत्रीय स्थिरता को बढ़ावा देने की दृष्टि से महत्वपूर्ण है.