MF Hussain की पेंटिंग एक्जीबिशन रोकने की मांग
पंडोल आर्ट गैलरी लगाने वाली है 12 जून से एक्जीबिशन और सेल के लिए हुसैन की 25 पेंटिंग्स
मुंबई की पंडोल आर्ट गैलेरी ने एमएफ हुसैन की बनाई 25 पेंटिंग्स को 12 जून से ऑक्शन करने का प्लान बनाया लेकिन अब यह नीलामी खतरे में पड़ती लग रही है क्योंकि कई संगठन इसके विरोध में आ खड़े हुए हैं. दरअसल इन संगठनों का मानना है कि यदि हुसैन के जिंदा रहते इन चित्रों पर इतने विवाद हुए कि देशभर में 1250 शिकायतें पुलिस तक पहुंचीं और मामला इतना बढ़ा कि हुसैन को दूसरे देश की नागरिकताा ही लेनी पड़ी तो ऐसी पेंटिंग्स की एक्जीबिशन और सेल का अब क्या औचित्य है. महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री, केंद्रीय गृहमंत्री, मुंबई पुलिस आयुक्त और जिलाधिकारी तक इस आशय के ज्ञापन पहुंचाए जा चुके हैं कि नीलामी पर तत्काल प्रतिबंध नहीं लगाया गया तो तीव्र आंदोलन किया जाएगा.
हुसैन पर भारत माता से लेकर मां सरस्वती, दुर्गा, पार्वती और हनुमान को गलत तरीके से चित्रित करने के आरोप के चलते उस समय भी देशभर में कई प्रदर्शनियां रद्द करनी पड़ी थीं और दबाव इतना बढ़ा कि हुसैन ने भारत की नागरिकता छोड़कर कतर का नागरिक हो जाना पसंद किया. हुसैन को ‘कलात्मक स्वतंत्रता’ के नाम पर धार्मिक भावनाएं आहत करने वाला बताते हुए संगठनों ने कहा है कि उनकी कुछ पेंटिंग्स को तो न्यायालय ने जब्त करने तक के आदेश दिए लेकिन अब फिर हुसैन के वैसे ही चित्रों को एक्जीबिशन में रखा जा रहा है इसलिए प्रस्तावित नीलामी और बिक्री तुरंत रोकी जानी चाहिए.