फेक न्यूज नहीं तर्कसंगत खबरों पर फोकस करें- सीपी हरिनारायणचारी मिश्रा
एमसीयू में मीडिया और पुलिस विषय पर विषय पर मास्टर क्लास
माखनलाल चतुर्वेदी राष्ट्रीय पत्रकारिता एवं संचार विश्वविद्यालय, भोपाल में जनसंचार विभाग द्वारा आयोजित ‘मीडिया और पुलिस’ विषय आयोजित पर मास्टर क्लास को संबोधित करते हुए भोपाल के पुलिस आयुक्त हरिनारायणचारी मिश्रा ने कहा कि घटनाएं कई बार जैसी दिखती हैं वैसी नहीं होतीं. अक्सर उनकी पड़ताल करने कुछ अलग ही सच उजागर होता है. वस्तुनिष्ठता के बजाए भावनाओं के आधार पर लिखने से चीजें बिगड़ सकती हैं. इस मौके पर विश्वविद्यालय के कुलगुरु विजय मनोहर तिवारी, कुलसचिव प्रो. पी. शशिकला, विभागाध्यक्ष प्रो.संजय द्विवेदी मौजूद रहे. इस अवसर पर पुलिस आयुक्त मिश्रा ने कहा कि तकनीक के कारण अपराध का तरीका बदला है, भौगोलिक सीमाएं भी टूटी हैं. ऐसे में सूचना का प्रवाह भी विनियमित किया जाना जरुरी है. उन्होंने कहा कि तर्कसंगत ढंग से घटना को न देखें तो जांच की दिशा बदल जाती है. ऐसे में लोगों को जागरूक करने में मीडिया की भूमिका महत्वपूर्ण है. अपराध को ग्लैमराइज कर दिखाने से भी खतरा बढ़ता है. उन्होंने कहा कि मीडिया रिपोर्टिंग की कसौटी है जनहित और राष्ट्रहित. मीडिया की सक्रियता से कई कानून बदले हैं, कई कानूनों को कड़ा बनाया गया और मीडिया के दबाव में ही कई महत्व के मामले सामने आए हैं.
इस मास्टरक्लास में कुलगुरु विजय मनोहर तिवारी ने कहा कि लगातार गांवों से शहरों की तरफ पलायन से पुलिस पर दबाव बढ़ा है. पत्रकारिता के विद्यार्थियों पर दुहरा दवाब है कि वे अच्छे नागरिक भी बनें और अच्छे पत्रकार भी. राष्ट्रीय सुरक्षा के सवालों को रिपोर्ट करते समय हमें ध्यान रखना है कि क्या देना और क्या नहीं देना. कार्यक्रम में विश्वविद्यालय के शिक्षक और विद्यार्थी मौजूद रहे. उक्त जानकारी डॉ.पवित्र श्रीवास्तव (विभागाध्यक्ष-जनसम्पर्क एवं विज्ञापन) ने दीं…