Mamta सरकार ने कहा हिंसा अब काबू में, कोर्ट ने कहा केंद्रीय फोर्स लगाओ
तीन लोगों की हत्या के बाद ममता का दावा 138 लोग गिरफ्तार किए गए
वक्फ बिल के संसद में पास होने के बाद कानून बन जाने के बाद भी ममता बनर्जी यही कह रही थीं कि पश्चिम बंगाल में इसे लागू नहीं किया जाएगा और उनकी इन भड़काऊ बातों के चलते आखिर राज्य के मुर्शिदाबाद जिले में हिंसा भड़क ही गई जिसमें दो लोगों के मारे जाने के बाद अब कलकत्ता हाइकोर्ट ने ममता बनर्जी को अक्षम मानते हुए अशांत इलाकों में केंद्रीय बलों की तैनाती को कह दिया है. भाजपा नेता शुभेंदु अधिकारी ने इस मामले में एक याचिका दायर करते हुए कहा था कि मुर्शिदाबाद में हुई हिंसा के मद्देनजर कानून-व्यवस्था बनाए रखने के लिए केंद्रीय बलों को लगाया जाना चाहिए. हिंसा में अब तक तीन लोगों की मौत की खबर है और इन तीन मृतकों में दो तो पिता पुत्र ही हैं.
पिता पुत्र की ये हत्याएं शमशेरगंज में हुई हैं. राज्य सरकार का दावा है कि उसने अब तक 138 लोगों को गिरफ्तार किया है. इस बीच कलकत्ता हाईकोर्ट ने केंद्र और राज्य से हिंसा कीर घटना को लेकर विस्तृत रिपोर्ट माँगी है. कोर्ट ने लोगों के जान-माल की चिंता जताते हुए कहा कि यदि जरुरत पड़ी तो अन्य बल भी डिप्लॉय किए जा सकते हैं. दूसरी तरफ ममता सरकार का दावा है कि उसने स्थति पर काबू पा लिया है और उसे किसी भी केंद्रीय बल की सहायता की जरूरत नहीं. ममता सरकार के इस तर्क से कोर्ट ने असहमति दिखाते हुए कहा कि लोगों के जानमाल की हिफाजत के लिए अन्य बल लगाकर स्थिति को पूरी तरह काबू करना जरुरी है.