May 11, 2025
देश दुनिया

Mamta दीदी का विधानसभा सत्र, राज्यपाल को पता ही नहीं

जब पूरा मीडिया इस बात की चिंता में लगा हुआ है कि राहुल का संसद में भाषण कैसा था अरैर अग्निवीर को लेकर उनका बयान कितना झूठा या सच्चा था, इस बीच पश्चिम बंगाल में एक नई ही समस्या आ खड़ी हुई है. यहां विधानसभा के स्पीकर विमान बनर्जी ने बिना राज्यपाल को सूचना दिए या उनसे अनुमति लिए ही विधानसभा का सत्र बुला लिया है. स्पीकर का कहना हे कि सदन का कामकाज पूरी तरह से राज्यपाल के ही भरोसे नहीं है और उन्हें ऐसा सत्र बुलाने का अधिकार है. ममता बनर्जी के दो प्रिय विधायकों, सायंतिका बनर्जी और रेयात हुसैन का शपथ लेना अभी बाकी है और जिस तरह से खींचतान राज्यपाल और ममता बनर्जी के बीच जारी है उसके चलते इनकी शपथ में और देरी हो रही थी. यह पहला मौका होगा जब राज्यपाल की जानकारी के बिना 24 घंटे से भी कम समय के भीतर विधानसभा सत्र आहूत कर लिया गया है और उसकी कार्यसूची भी जारी कर दी गई है. इससे पहले राज्यपाल कह चुके हैं कि उन्हें ममता सरकार के लोगों से खतरा है जबकि ममता बनर्जी भी राज्यपाल से कई मुद्दों पर आमने सामने हो चुकी हैं. राज्यपाल सीवी आनंद बोस अब शुक्रवार को सुबह 11 बजे से शुरु होने वाली बैठक और दोपहर दो बजे से शुरु होने वाले सत्र के पहले क्या एक्शन लेते हैं इस पपर सभी की नजरें टिकी हैं क्योंकि राज्यपाल की जानकारी के बिना विधानसभा का मामला अपने आप में अनूठा ही है.