August 5, 2025
देश दुनिया

Mahua से नाराज कल्याण ने छोड़ा चीफ व्हिप का पद

महुआ पहले भी साथी सांसदों को लेकर ऊलजुलूल बोलती रही हैं लेकिन इस बार तो सारी सीमाएं ही तोड़ दीं

तृणमूल कांग्रेस के झगड़े ममता बनर्जी से सुलझ नहीं पा रहे हैं और उनका पूरा ध्यान अपने भतीजे की भलाई में लगा हुआ है और यही वजह है कि उनके दो सांसद आपस में न सिर्फ भिड़ गए हैं बल्कि उनकी लड़ाई अब सीधे सोशल मीडिया पर भी आ गई है. दरअसल पिछले दिनों बेबाक और काफी हद तक असंतुलित बातें करते रहने वाली महुआ मोइत्रा ने एक बयान दिया था जिसका सीधा हमला उनके साथी सांसद कल्याण बनर्जी पर था.

अब कल्याण बनर्जी ने इसका करारा जवाब सोशल मीडिया पर देते हुए महुआ के बयान को गंदी गाली देने वाली बताया है. कल्याण बनर्जी ने महुआ के विरोध में टीएमसी के चीफ व्हिप पद से भी इस्तीफा दे दिया है. इस्तीफा देने के तुरंत बाद कल्याण बनर्जी ने महुआ मोइत्रा के उस बयान की निंदा की है जिसमें उन्होंने अपने ही साथी सांसद को ‘सुअर’ बता दिया था. कल्याण का कहना है कि यह महुआ की गंदी सोच है. कल्याण का मानना है कि अगर यही कमेंट कोई पुरुष ने महिला पर कर दिया होता तो देश भर में बवाल मचता. महुआ ने साथी सांसद के लिए ‘सेक्सुअली फ्रस्ट्रेटेड’ भी कहा था, कल्याण का कहना है कि अगर महुआ यह समझती हैं कि गंदी गालियां देने भर से उन्हें लोकतंत्र का चैंपियन मान लिया जाएगा तो वो गलत सोच रही हैं. अब चूंकि बात इतनी बढ़ गई है कि कल्याण ने चीफ व्हिप पद से इस्तीफा ही दे दिया है तो ममता इस मामले में सुलह की कोशिशें कर रही हैं.