September 4, 2025
देश दुनिया

Mahua के पति पिनाकी के संसद में सवाल भी संदिग्ध

हाल ही में पिनाकी मिश्रा ने महुआ मोइत्रा से शादी की है और दोनों पर संसद में सवाल उठाने को लेकर भूमिका पर हैं प्रश्न

पूर्व सांसद और हाल ही में महुआ मोइत्रा के पति बने पिनाकी मिश्रा पर ठीक उसी तरह के आरोप लग रहे हैं जैसे आरोप महुआ पर हैं. पिनाकी पर संसद में पूछे गए सवालों को लेकर शिकायत की गई है और ठीक यही आरोप महुआ पर भी थे कि उन्होंने पैसे लेकर किसी के हित में संसद में सवाल उठाए थे. हालांकि दोनों आरोपों में फक्र् यह है कि महुआ एक बिल्डर से पैसा लेकर सवाल पूछ रही थीं जबकि पिनाकी रुस विरोधी लॉबी के कहने पर संसद में सवाल उठा रहे थे. पिनाकी पर और भी गड़बड़ियों के आरोप हैं जिनमें ऐसे आर्थिक लेनदेन की भी बात शामिल है जिसके बारे में वे जवाब नहीं दे सके हैं.

पिनाकी ने सांसद रहते हुए आईएनएस अरिहंत और आईएनएस चक्र जैसी पनडुब्बियों पर जानकारी चाही थी, फ्रांस के साथ राफेल सौदा, वियतनाम के साथ सुखोई-30 विमानों के पायलट प्रशिक्षण कार्यक्रम और पुराने रक्षा उपकरणों के उपयोग जैसे मामलों पर सवाल उठाते हुए पिनाकी ने हर बार रुस विरोधी लॉबी का ही हित ध्यान में रखा हालांकि कई सवालों के जवाब उन्हें देश की सुरक्षा का हवाला देकर नहीं दिए गए लेकिन पिनाकी के सवालों के पैटर्न पर तो सवाल खउ़े हो ही गए हैं. पिनाकी ने रूस से ली एस-400 वायु रक्षा प्रणाली पर भी सवाल उठाए थे जो अमेरिकी हथियार निर्माता कंपनियों की लॉबी संसद में उठवाना चाहती थी. पिनाकी ने विमानन से जुड़े सवाल भी पूछे और इसमें भी उनके हित सीधे जुडे हुए थे क्योंकि वे ब्रैडी एयर व ब्रैडी एंड मॉरिस जैसी कंपनियों के डायरेक्टर रह चुके थे. पिनाकी को लेकर की गई शिकायत में कई शिकायतें ऐसी हैं जिन पर यदि खुलासे होने लगें तो बात काफी दूर तक जाएगी. पिनाकी की एक पहचान यह भी है कि वे रंगनाथ मिश्रा के परिवार से हैं और रंगनाथ मिश्र भारत की कानूनी व्यवस्था में सर्वोच्च पद पर भी रहे चुके थे. पिनाकी मिश्रा के विदेश दौरों से लेकर उनकी संपत्तियों और आर्थिक लेनदेन को सीधे इस बात से जोड़कर शिकायत में बताया गया है और कहा गया है कि संसद में जो सवाल पिनाकी ने उठाए थे उनका पेटर्न बहुत साफ है कि वे अमेरिकी हथियार लॉबी के हितों को ध्यान में रखकर पूछे गए थे.