May 9, 2025
देश दुनिया

Mahua-Jaya और निशिकांत बाबू की टीम

महुआ- दुबे की तनातनी और संसदीय स्टैंडिंग कमेटी
टीएमसी सांसद महुआ मोइत्रा की परेशानी भी अजीब ही है, पिछले दिनों अलग अलग विभागों की स्टैंडिंग कमेटी बनाई गई हैं उनको लेकर परेशान होने वाली अकेली महुआ नहीं हैं बल्कि जया बच्चन भी कुछ दिन हैरान रहीं लेकिन जया मैडम का मामला सुलझ गया जबकि महुआ अब भी उलझी हुई हैं.
महुआ मोइत्रा यदि पिछले कार्यकाल में सबसे ज्यादा किसी सांसद से परेशान रही हैं तो वो शायद निशिकांत दुबे ही हैं लेकिन इस बार भी यह दिक्कत खत्म नहीं हुई है.
इस बार घोषित की गई स्टैंडिंग कमेटी में दुबे की अगुवाई वाली संचार तकनीक वाली समिति में जया और महुआ को रख दिया गया. महुआ इसलिए दुबे से नाराज हैं क्योंकि उन्हीं की मुखरता के चलते महुआ को निलंबन तक सहन करना पड़ा था.इसी समिति में जया बच्चन को भी रखा गया था लेकिन जब उन्होंने दुबे की टीम में होने से इंकार किया तो उनके लिए तो श्रम मामलों की समिति में जगह बना दी गई लेकिन महअूा मोइत्रा का मामला अब भी अटका हुआ है. महुआ को ज्यादा परेशानी इस बात की है कि एक साथ कमेटी में जया और उनके नाम सामने आए, एक साथ दोनों ने दुबे की टीम में होने से इंकार किया लेकिन जया बच्चन का बदलाव स्वीकार कर लिया गया जबकि उनके मामले में अब कत फैसला ही नहीं आ पाया.