August 3, 2025
देश दुनिया

Maharastra सौ किसानों की तीन सौ एकड़ जमीन पर अचानक वक्फ का दावा

पुश्तैनी जमीन, सैकड़ों साल से कर रहे खेती लेकिन अब मिल गया वक्फ नोटिस

महाराष्ट्र के लातूर में वक्फ बोर्ड ने 100 किसानों की लगभग 300 एकड़ जमीन पर अपना दावा ठोक दिया है. किसानों का आरोप है कि वक्फ उनकी खेती की ज़मीन हड़पने की कोशिश कर रहा है, जो उनकी पैतृक संपत्ति है और जिस पर वो पीढ़ियों से खेती करते आ रहे हैं. छत्रपति संभाजीनगर स्थित महाराष्ट्र राज्य वक्फ अधिकरण में दायर वक्फ के दावे के बाद सौ से ज्यादा किसानों नोटिस मिले हैं और तभी से वे इसे लेकर परेशान हैं. किसानों का कहना है कि वे जो पीढ़ियों से यहां खेती कर रहे हैं और उनकी यह पैतृक संपत्ति किसी भी तरह वक्फ संपत्ति नहीं हो सकती है. किसानों का कहना है कि हमारे पूर्वजों से मिली हमारी जमीन पर अचानक वक्फ दावा कर देता है और हमें नोटिस थमा दिए जाते हैं जबकि इनके वक्फ संपत्ति होने का कोई तुक ही नहीं बनता. किसानों का कहना है कि सरकार हमारी मदद करे और हमें इस सिरदर्द से छुटकारा दिलाए क्योंकि इन नोटिसों से हम और मारे परिवारों की नींदें उड़ गई हैं.. किसानों का कहना है कि मामले में अब तक दो सुनवाई हो चुकी हैं और अगली सुनवाई 20 दिसंबर को रखी गई है.
लातूर जिले के किसान अपनी ज़मीन पर वक्फ बोर्ड के दावों को खारिज कर रहे हैं. उनका कहना है कि यह ज़मीन उनकी विरासत है और इसके वक्फ संपत्ति होने के दावे गलत हैं. किसान सरकार से न्याय की उम्मीद कर रहे हैं और चाहते हैं कि उनकी ज़मीन का कब्जा वक्फ बोर्ड के हवाले न किया जाए.