August 5, 2025
देश दुनिया

Maharastra में लाडली बहना के बाद लाडला भाऊ भी

12वीं पास, डिप्लोमा और बैचलर डिग्री वालों को अलग अलग भत्ता

महाराष्ट्र में अब लाड़ली बहना योजना का अगला संस्करण भी लागू करने की घोषणा कर दी गई है. इसे फिलहाल लड़का भाऊ या लाडला भाई योजना कहा जा रहा है और इसके तहत नौकरी तलाश रहे 12 पास लड़के 6,000 रुपये के लिए पात्र होंगे जबकि डिप्लोमा धारक 8,000 और स्नातक डिग्री वाले 10,000 रुपये लेने के लिए पात्र होंगे. महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने देवशयनी एकादशी पर इस योजना की घोषणा पंढरपुर में की. उन्होंने युवाओं को नौकरी, प्रशिक्षण और भत्ता देने की अपनी योजनाओं के बारे में बताते हुए कहा कि यह किसी भी राज्य सरकार द्वारा पहली ऐसी योजना है. उन्होंने कहा कि अब तक कई बार लोग पूछ चुके थे कि लड़की बहिन योजना’ शुरु कर दी गई है तो ‘लड़का भाऊ’ क्यों नहीं? हम उसी सवाल का जवाब दे रहे हैं जिसमें उन्हें उद्योग में ऑन-जॉब प्रशिक्षण पर सरकार से वजीफे या भत्ते मिल सकेंगे. महाराष्ट्र सरकार ने जून में पेश बजट में माझी लड़की योजना शुरु की थी. लाडली बहन योजना चल ही रही है. तभी से युवकों के लिए भी ऐसी योजना की माँग चल रही थी. शिंदे का मानना है कि इस योजना से प्रतिस्पर्धी नौकरी बाज़ार के लिए युवाओं की क्षमता और कौशल में सुधार की राह खुलेगी.