August 6, 2025
देश दुनिया

Maharastra में आखिर फडणवीस ही चुने गए सीएम

शिंदे ने अपना महत्व जताने के लिए समझौते के लिए काफी समय लिया

विधानसभा चुनावों में भारी जीत दर्ज कराने के बाद से महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री का नाम चुनने की जो कवायद चल रही थी उस पर आखिर देव्रेंद्र फडनवीस के नाम पर मुहर लगने के साथ सस्पेंस खत्म हो गया. महाराष्ट्र में मुख्यमंत्री बतौर देवेंद्र फडनवीस को निर्मला सीतारमण, विजय रूपाणी के पर्यवेक्षण में विधायक दल ने अपने नेता चुना. महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव 20 नवंबर को हुए थे और तभी से इस बात पर सस्पेंस बना हुआ था कि शिंदे गुट वालीह शिवसेना या भाजपा में से किसे सीएम पद मिलेगा, धीरे धीरे यह तो तय हो गया कि भाजपा इस बार सीएम पद खुद रखेगी लेकिन तब पार्टी में से ही कुछ और नाम उभरने लगे थे जिन्हें सीएम बनाकार फडणवीस को दिल्ली शिफ्ट करने की बात हो सके.

हालांकि पहली पसंद बतौर फडणवीस पहले से ही अव्वल थे और आखिर विधायक दल ने उन्हें ही अपने नेता चुना. देव्रेंद्र फडणवीस अब 5 दिसंबर को महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री पद की शपथ लेंगे. शिंदे अब उपमुख्यमंत्री होंगे और एनसीपी अजीत पवार गुट से उप मुख्यमंत्री बतौर अजीत पवार होंगे.