August 2, 2025
देश दुनिया

Maharastra में रितेश कर रहे भाई का प्रचार

रितेश देशमुख भी कांग्रेस के लिए हुए सक्रिय
महाराष्ट्र में हो रहे विधानसभा चुनाव में पूर्व मुख्यमंत्री विलासराव देशमुख के बेटे रितेश देशमुख भी खुलकर कांग्रेस के लिए वोट मांग रहे हैं, अब तक रितेश अपनी अभिनय की दुनिया में ही व्यस्त रहते थे और पिता के मुख्यमंत्री रहते हुए भी उन्होंने राजनीति से तय दूरी बनाए रखी थी लेकिन इन चुनावों में उनके छोटे भाई धीरज को कांग्रेस ने टिकट दे दिया तो भाई की खातिर रितेश ने राजनीति से दूर रहने की कसम तोड़ते हुए कांग्रेस के और अपने भाई के लिए वोटर्स के बीच जाना तय कर लिया.

इस बार न सिर्फ रितेश सक्रिय प्रचार कर रहे हैं बल्कि भाजपा को जमकर घेर भी रहे हैं. लातूर ग्रामीण क्षेत्र में अपने भाई धीरज के लिए वेाट की अपील करते हुए रितेश ने कहा कि भाजपा चुनावों के बीच धर्म की राजनीति लाती है जो गलत है, जो लोग आपको बता रहे हैं कि धर्म खतरे में है दरअसल उनकी पार्टी चुनाव में खतरे में पड़ चुकी है इसलिए बार बार धर्म की बात हो रही है.