July 8, 2025
देश दुनिया

Maharastra नतीजे आने और सरकार बनाने में सिर्फ दो दिन मिलेंगे

वायनाड लोकसभा से प्रियंका का कांग्रेस प्रत्याशी बतौर उतरना तय

महाराष्ट्र और झारखंड विधानसभा चुनाव की तारीखों का ऐलान हो जाने के बाद यह तथ्य सामने आया है कि नतीजे आने और सरकार बनाने की सारी कवायदों के लिए दो दिन से भी कम का समय मिल सकेगा. 20 नवंबर को महाराष्ट्र में चुनाव होंगे और नतीजे झारखंड के साथ 23 नवंबर को आएंगे. 26 नवंबर को महाराष्ट्र विधानसभा का कार्यकाल समाप्त हो जाएगा ऐसे में नतीजे आने, गठजोड़ वगैरह की औपचारिकताओं के बद राज्यपाल से न्यौता मिलने और सरकार बनाने जैसी प्रक्रियाओं के लनिए दो दिन से भी कम का समय मिल सकेगा. चूंकि 23 को नतीजे देर शाम तक आएंगे इसलिए स्थिति फाइनल नतीजों के बाद ही तय होगी. झारखंड में दो चरणों में 13 और 20 नवंबर को वोटिंग झारखंड विधानसभा का कार्यकाल 5 जनवरी 2025 को खत्म होना है यानी वहां पर इतनी हड़बड़ी नहीं होगी जैसी कि महाराष्ट्र के लिए हो सकती है.
मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार ने यह भी बताया कि 13 राज्यों की 48 विधानसभा सीटों और 2 लोकसभा सीटों पर उपचुनाव की तारीखें भी तय हो गई हैं. राहुल गांधी द्वारा छोड़ी गई केरल की वायनाड लोकसभा सीट पर भी 13 नवंबर को ही मतदान होगा जिसके लिए कांग्रेस ने प्रत्याशी बतौर प्रियंका वाड्रा को तय किया है. यूपी में आठ, राजस्थान की 7, पश्चिम बंगाल की 6, असम की 5, बिहार और पंजाब की 4-4, कर्नाटक की 3, केरल, मध्य प्रदेश और सिक्किम की 2-2, गुजरात, उत्तराखंड, मेघालय और छत्तीसगढ़ की 1-1 विधानसभा सीट उपचुनाव होना है और इन सभी के नतीजे महाराष्ट्र व झारखंड के साथ 23 नवंबर को ही