MahaKumbh मौनी अमावस्या पर प्रयागराज के नाम कई रिकॉर्ड
दुनिया भर के सिर्फ 18 ‘देशों’ से कम थी ‘शहर’ प्रयागराज की आबादी
मौनी अमावस्या के दिन यानी बुधवार 29 जनवरी को जितने लोग प्रयागराज में मौजूद थे उस संख्या को आठ करोड़ के आसपास माना जा रहा है. यदि साढ़े सात करोड़ से ज्यादा लोगों ने तो संगम पर डुबकी भी लगाई. खुद प्रयागराज के निवासियों की संख्या भी पचास लाख पार है लिहाजा यह शहर इस दिन दुनिया का सबसे बड़ी आबादी वाला शहर तो बन ही गया साथ ही इसने कई देशों की जनसंख्या से भी ज्यादा लोगों को होस्ट करने का भी रिकॉर्ड बनाया.
ब्रिटेन की आबादी भी मौनी अमावस्या पर स्नान करने वाले श्रद्धालुओं कम है और स्पेन की भी, यूरोप में जर्मनी ही है जिसकी आबादी आठ करोड़ है यानी स्नान के लिए पहुंचे लोगों की संख्या के लगभग बराबर. ब्रिटेन की जनसंख्या पूरे सात करोड़ की भी नहीं है और फ्रांस की आबादी साढ़े छह करोड़ से कुछ ही ज्यादा है. चीन, अमेरिका, ब्राजील, मेक्सिको, इंडोनेशिया, पाकिस्तान, बांग्लादेश, जापान, फिलीपींस, वियतनाम और तुर्किये जैसे कुल 18 ही देश ऐसे हैं जहां की आबादी प्रयागराज पर मौजूद लोगों की संख्या से ज्यादा थी. जनसंख्या घनत्व में ऑस्ट्रेलिया में जहां एक वर्ग किलोमीटर में सिर्फ चार व्यक्ति होते हैं वहीं मौनी अमावस्या पर प्रयागराज जिले का जनसंख्या घनत्व 15 हजार व्यक्ति प्रति वर्ग किलोमीटर से भी ज्यादा का बैठता है.